The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान भी पहुंच सकता है, पता है कैसे?

अफगानिस्तान की टीम के लिए अभी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है!

Advertisement
post-main-image
अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच जीत लेती है, तो उसकी 5 पॉइंट हो जाएंगे. और वो ग्रुप टॉप कर, और सेमी के लिए क्वालीफाई कर लेगी. (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, अफगानिस्तान की टीम के लिए अभी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. लेकिन उसकी उम्मीदें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं.

Advertisement

सेमीफाइनल के समीकरण

अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभी भी जा सकती है. अगर इंग्लैंड अपने मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता है, तो अफगानिस्तान अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकती है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप में नंबर 3 पर फिनिश करेगी. पर इस समीकरण के चांसेस कम ही हैं. ऐसा क्यों? इसके लिए आपको एक उदाहरण समझना होगा. मान लीजिए, अगर साउथ अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 300 रनों का टारगेट मिला. तो इस स्थिति में अफगानिस्तान की टीम तभी क्वालीफाई करेगी जब साउथ अफ्रीका ये मैच कम से कम 207 रनों से हारे.

Advertisement

वहीं अगर इंग्लैंड की टीम टारगेट चेस करती है तो अफगानिस्तान के क्वालीफिकेशन के लिए उसे 11.1 ओवर में 300 रनों का टारगेट चेस करना होगा. यानी, ये सिर्फ मैथमैटिकल पॉसिबल लग रहा है. असल में ऐसा होने के न के बराबर चांसेस हैं.      

लेकिन अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच जीत लेती है, तो उसके 5 पॉइंट हो जाएंगे. और वो ग्रुप टॉप कर, और सेमी के लिए क्वालीफाई कर लेगी.

मैच में बारिश आई, उससे पहले क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, दूसरी पारी के 12 ओवर 5 गेंदों के बाद मैच में बारिश की रुकावट आने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए थे. हेड ने 40 गेंदों में 59 रन बनाए थे. वहीं कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 19 रन बनाए थे.

Advertisement

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 41 रन बनाने वाले और पांच विकेट लेने वाले अज़मतुल्लाह उमरज़ई ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को जमकर धुना. उमरज़ई ने 63 गेंदों में 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और एक चौका भी लगाया. उमरज़ई का स्ट्राइक रेट पारी के दौरान 106 से भी ज्यादा का रहा.

उमरज़ई के अलावा अफगानिस्तान के बैटर सिद्दिकउल्लाह अटल ने भी शानदार बैटिंग की. अटल ने 95 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं इब्राहिम ज़दरान ने 22, हशमतुल्लाह शाहिदी ने 20 और राशिद खान ने भी 19 रनों की पारी खेली.

मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट्स अपने नाम किए. बेन ने 9 ओवरों में 47 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्वेल को भी एक-एक विकेट मिला.

वीडियो: Champions Trophy: बांग्लादेश-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान की मौज ले ली

Advertisement