भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) मुश्किल में फंस गए हैं. रैना बुधवार, 13 अगस्त की सुबह ED के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ हो रही है. रैना से गैरकानूनी बेटिंग प्लेटफॉर्म 1XBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर पूछताछ हो रही है. एजेंसी को लगता है कि रैना एंडोर्समेंट के जरिए इसमें शामिल थे.
सुरेश रैना से ईडी की पूछताछ, गैर कानूनी बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
पिछले काफी समय से ED, सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाली Apps के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. Suresh Raina से पहले सोमवार को एक्टर Rana Daggubati हैदराबाद में ED के सामने पेश हुए थे. मामला Money Laundering से जुड़ा है.

ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉनडरिंग एक्ट (PMLA) के तहत रैना का बयान रिकॉर्ड करेगा. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि पिछले कुछ सालों में बैन किए गए बेटिंग प्लेटफॉर्म नाम बदलकर अपना काम कर रहे हैं. इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटी के जरिए इसका प्रचार किया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा,
ये प्लेटफॉर्म भारत सरकार के कई कानूनों और निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं. अनुमान है कि लगभग 22 करोड़ (220 मिलियन) भारतीय मौजूदा समय में अलग-अलग सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े हुए हैं, और इनमें से 11 करोड़ (110 मिलियन) रेगुलर यूजर हैं.
बेटिंग ऐप 1xBet ने पिछले साल दिसंबर में सुरेश रैना को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. कंपनी ने तब कहा था कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ यह डील उनकी कंपनी को फैंस को इस ऐप पर आने के लिए प्रेरित करेगी.
यह भी पढ़ें- 14 साल बाद युवराज सुना गए सचिन-कर्स्टन का वो किस्सा जिसकी खबर किसी को नहीं थी
कई एक्टर्स को किया गया समनपिछले काफी समय से ईडी सट्टेबाजी को प्रमोट करने वाली एप्स के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. रैना से पहले सोमवार को एक्टर राणा दग्गूबाती हैदराबाद में ED के सामने पेश हुए थे. सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ हो चुकी है. एजेंसी ने साथ ही एक्टर प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मंचू को जुलाई में समन किया था.
गूगल और मेटा के कुछ अधिकारियों को भी समन किया था. इन वेबसाइट्स पर गैरकानूनी एप्स के एडवरटाइजमेंट दिखाने का आरोप लगाया गया है. युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था. जिसके कारण ही इन दोनों खिलाड़ियों से भी जल्द पूछताछ हो सकती है.
वीडियो: मोहम्मद शमी की टेस्ट में वापसी मुश्किल, विराट- रोहित के संन्यास से बढ़ा दबाव!