The Lallantop

Asian Games में बजरंग पुनिया की हार पर क्या बोले बृजभूषण सिंह?

बृजभूषण सिंह ने क्यों कहा कि भारत में कुश्ती लगभग 10 महीने से डिस्टर्ब है?

Advertisement
post-main-image
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (फोटो- PTI)

Asian Games में भारत के पहलवान बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. वो बिना मेडल के घर लौटेंगे. इस पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा है कि अगर बजरंग पुनिया को ट्रायल करा कर भेजा गया होता तो गोल्ड मेडल भारत का होता. उन्होंने आगे कहा कि सेलेक्शन की प्रक्रिया दया पर नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

बता दें, 6 अक्टूबर को बजरंग पुनिया फ्रीस्टाइल 65 kg कैटेगरी के सेमीफाइनल में ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान से 1-8 से हार गए थे. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भी उन्हें जापान के पहलवान ने 10-0 से हरा दिया.

मीडिया ने बजरंग पुनिया पर सवाल किया तो बृजभूषण सिंह बोले,

Advertisement

“इस बारे में तो पूरी दुनिया बात कर रही है. मुझे अफसोस है. दावे के साथ कहता हूं कि 65 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल आना चाहिए था. ट्रायल करा कर भेजा गया होता तो गोल्ड मेडल भारत का होता. चाहे बजरंग जाते, चाहे कोई और. ट्रायल के बाद गए होते तो गोल्ड मेडल आता.”

उन्होंने आगे कहा,

“सेलेक्शन की प्रक्रिया दया पर नहीं होनी चाहिए. टीम का सेलेक्शन प्रॉपर ट्रायल के जरिए होना चाहिए. जो बेहतर है उसी को जाना चाहिए.”

Advertisement

कुश्ती में भारत के प्रदर्शन पर मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा,

“कुश्ती में पांच ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. एक खिलाड़ी फाइनल के लिए लड़ेगा. हो सकता है गोल्ड आ जाए. नहीं तो सिल्वर पक्का है. भारत की कुश्ती में परफॉर्मेंस अच्छी है लेकिन मेरी मानना है कि ये जो ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. इन्हें गोल्ड होना चाहिए था. भारत में कुश्ती लगभग 10 महीने से डिस्टर्ब है. ना कोई कैंप है ना कोई नेशनल है. ना कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. प्रॉपर ट्रेनिंग हुई होती तो आज कुश्ती में भारत का नक्शा कुछ और होता.”

ये भी पढ़ें- कबड्डी में गोल्ड, Asian Games में भारत को पहली बार 100 मेडल

इसके अलावा बृजभूषण सिंह ने 100 मेडल जीतने की खुशी में सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

बजरंग उन पहलवानों में शामिल हैं जिन्होंने इस साल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर धरना दिया था. एशियन गेम्स के लिए ट्रायल से छूट मिलने के लिए बजरंग की काफी आलोचना भी हुई थी. पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में विशाल कालीरमण ने ट्रायल जीता था लेकिन उन्हें स्टैंड-बाय पर रखा गया था.

वीडियो: सिद्धार्थ सिंह MMA एशियन गेम्स 2023 से मेडल लेकर आएंगे

Advertisement