The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asian Games 2023 Indian cricket team won gold medal

Asian Games 2023: मैच रद्द होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता

बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. मैच रद्द हो गया.

Advertisement
india wons gold medal in cricket
टीम इंडिया को बेहतर रैंकिंग के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया. (फ़ोटो/@India_AllSports)
pic
मनीषा शर्मा
7 अक्तूबर 2023 (Updated: 7 अक्तूबर 2023, 04:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत ने पुरुष क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. मैच अफगानिस्तान  के ख़िलाफ था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. मैच रद्द हो गया. और टीम इंडिया को बेहतर रैंकिंग के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया. 

गोल्ड मेडल ICC T20 रैंकिंग के हिसाब से दिया गया है. ICC T20 रैंकिंग में 15,589 प्वाइंट्स के साथ इंडिया पहले नंबर पर है और 6,260 प्वाइंट्स के साथ अफगानिस्तान दसवें नंबर पर है. 

 

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहली पारी में 18.2 ओवर के बाद पांच विकेट पर 112 रन बनाए. लेकिन बाद में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. इससे पहले इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराया था. इंडिया का स्कोर 202/4 था जबकि नेपाल की टीम 179/9 पर ही ढेर हो गई थी. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 49 बॉल में 100 रन बनाए थे.

क्वार्टर फाइनल के बाद इंडिया का सेमीफ़ाइनल मैच बांग्लादेश के साथ था. मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को 97 रन का. भारतीय टीम ने सिर्फ 9.2 ओवर में 97/1 रन बना लिए थे. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 और तिलक वर्मा ने 55 रन बनाए थे. जबकि यशस्वी जायसवाल ज़ीरो पर ही आउट हो गए थे.

बैडमिंटन में भी गोल्ड

क्रिकेट के साथ भारत ने बैडमिंटन में भी गोल्ड जीत लिया है. इंडिया के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन मेन्स डबल में गोल्ड जीता है. इंडिया ने पहली बार एशियन गेम्स में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है. इस जोड़ी से पहले एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में किसी भी भारतीय ने गोल्ड मेडल नहीं जीता था. 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने साउथ कोरिया के चोई सोलग्यू-किम वोन्हो को सीधे गेम में 21-18, 21-16 से हराया. 

इस ख़बर को लिखे जाने तक भारत ने एशियन गेम्स में अब कुल 102 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें 27 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्स मेडल शामिल है. आपको बता दें कि भारत ने 72 साल में पहली बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल्स जीते हैं.

ये भी पढ़ें: कबड्डी में गोल्ड, Asian Games में भारत को पहली बार 100 मेडल

Advertisement