भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को दो वोटर आई कार्ड मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. आयोग ने कहा है कि विजय सिन्हा 14 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. इससे पहले, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सवाल उठाए थे.
चुनाव आयोग ने 2 वोटर कार्ड पर बिहार डिप्टी CM विजय सिन्हा से जवाब मांगा, तेजस्वी ने उठाया था मुद्दा
Vijay Kumar Sinha 2 EPIC Numbers: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और विजय सिन्हा को घेरा था. अब इस मामले में चुनाव आयोग ने विजय सिन्हा को नोटिस भेजा है.

रविवार, 10 अगस्त को विजय सिन्हा को भेजे अपने नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा,
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान पता चला कि आपका नाम बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 405 में क्रम संख्या 757 पर ईपिक नंबर AFS0853341 पर दर्ज है. इसके अलावा, लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में ईपिक नं. IAF3939337 पर भी आपका नाम है. SIR के पहले भी आपका नाम दोनों जगहों पर दर्ज था. ऐसे में आप 14 अगस्त की शाम 5 बजे तक अपना जवाब निश्चित रूप से दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

इससे पहले, तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और विजय सिन्हा को घेरा था. उन्होंने कहा था कि SIR के तहत ड्राफ्ट रोल में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज है और उनके पास अलग-अलग EPIC कार्ड भी हैं. दोनों में उनकी उम्र भी अलग-अलग है.
10 अगस्त को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा के दोनों वोटर आईडी कार्ड के डिटेल्स दिखाए. उनके मुताबिक, एक आईडी कार्ड में विजय सिन्हा की उम्र 60 साल, जबकि दूसरे में 57 साल है. तेजस्वी ने कहा कि SIR बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है. उन्होंने आगे कहा,
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का ये हाल है. मेरा मामला आया, तो मीडिया ट्रायल हुआ. मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है. उसके बावजूद मुझे दोबारा नोटिस भेजा गया. क्या विजय कुमार सिन्हा को चुनाव आयोग नोटिस जारी करेगा? इनको तो दो जगह से नोटिस मिलना चाहिए. एक पटना जिले से और दूसरा लखीसराय जिले से.
विवाद बढ़ने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने भी मीडिया के सामने आकर कुछ डॉक्यूमेंट्स दिखाए. इसके मुताबिक, विजय सिन्हा की तरफ से पटना से नाम हटवाने के लिए 30 अप्रैल, 2024 को ऑनलाइन आवेदन दिया गया था. आज यानी 10 अगस्त को ही विजय सिन्हा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा,
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में मेरा नाम मेरे पूरे परिवार के साथ था. अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय में अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन किया. उसी वक्त पटना में नाम हटाने का भी आवेदन किया. किसी कारणवश वहां से मेरा नाम नहीं हटा. SIR के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद मालूम पड़ा कि मेरा नाम दो जगह है. ऐसे में पटना से नाम हटवाने के लिए मैंने 5 अगस्त को BLO को आवेदन किया.
दोनों वोटर आईडी में अलग-अलग उम्र के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा,
मेरी उम्र सर्टिफिकेट के अनुसार है. उसको संशोधित करने के लिए मैंने आवेदन दिया था. ये संशोधन का समय है. एक महीने का वक्त आयोग ने इसीलिए ही दिया है.
विजय सिन्हा ने संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने के लिए तेजस्वी यादव की आलोचना की. साथ ही, उन्होंने चुनाव आयोग का बचाव किया.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: SIR में 61 लाख लोगों के 'वोट कटे', कैसे होगा बिहार चुनाव?