उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शख्स की दूसरी पत्नी ने कथित तौर पर चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. आरोप है कि शख्स के शरीर पर भी चाकू से वार किए गए. इस हमले में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अमेठी में दूसरी पत्नी ने नशीला पदार्थ देकर पति का प्राइवेट पार्ट काटा, सौतन को लेकर था विवाद
Uttar Pradesh के Amethi में रहने वाले अंसार अली ने दो शादियां की हैं. पहली शादी साल 2011 में हुई थी. वहीं दूसरी शादी मार्च 2025 में की थी. इसी बात को लेकर दोनों पत्नियों में अक्सर लड़ाई होती थी.
.webp?width=360)
मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज मजरे कचनांव गांव का है. इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंसार अली ने दो शादियां की हैं. पहली शादी साल 2011 में हुई थी. वहीं दूसरी शादी मार्च 2025 में की थी. इसी बात को लेकर दोनों पत्नियों में अक्सर लड़ाई होती थी.
पीड़ित अपनी दूसरी पत्नी नाजनी बानो के साथ दूसरे घर में रहने लगा. आरोप है कि दूसरी पत्नी लगातार पति पर पहली पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी. बताया गया कि पीड़ित अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के लिए तैयार नहीं था. इसी विवाद के चलते बीते दिनों पीड़ित अंसार अली की पहली पत्नी मायके चली गई.
शनिवार, 9 अगस्त की रात पीड़ित पहली पत्नी से घर आने की बात कहने लगा. इसी बात पर दूसरी पत्नी और पीड़ित के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि नाजनी ने अंसार को नशीली पदार्थ खिलाकर पहले बेहोश किया, फिर चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद आरोपी घर छोड़कर चली गई.
परिवार को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं पीड़ित को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में 23 साल की आरोपी महिला ने बताया कि
उसके पति ने उससे झूठ बोलकर शादी की थी. उसने कहा था कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है. जब वह ससुराल आई तो अंसार की पहली पत्नी को देखा, जिसके बाद से दोनों में विवाद रहने लगा. अंसार अपनी पहली पत्नी को छोड़ने की बात कह रहा था, लेकिन छोड़ नहीं रहा था. इसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद बढ़ गया. उसने चाकू से अपने पति अंसार पर वार करके घायल कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक पर हमला करके उसकी दूसरी पत्नी फरार हो गई थी, जिसके बाद BNS की धाराओं में आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है.
वीडियो: आयरलैंड में 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स हमला, चेहरे पर मुक्के मारे