भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में जीत के साथ शुरुआत की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की हैट्रिक के दम पर भारत ने चीन को मात तो दी लेकिन इसके लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा. भारत का डिफेंस मजबूत नजर नहीं आया. पूल राउंड के इस पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने 20वें, 33वें और 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये. वहीं जुगराज सिंह (Jugraj Singh) ने 18वें मिनट में गोल दागा. चीन के लिये डु शिन्हाओ (12वां), चेन बेन्हाइ (35वां) और गाओ जीशेंग (42वां) ने गोल किये.
Asia Cup Hockey: भारत ने जीत से की शुरुआत, कप्तान हरमनप्रीत ने पलटा पूरा गेम
पिछले दो बार की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम भले ही मैच जीत गई हो लेकिन प्रदर्शन एकदम लचर रहा और उसने चीन को मैच में बने रहने के मौके दिये. भारत ये मैच 4-3 से जीता.
.webp?width=360)

भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो केवल चार को ही गोल में बदल सकी. उम्मीद की जा रही थी कि भारत को मैच में एकतरफा जीत मिलेगी लेकिन चीन आखिरी मिनट तक मैच में बनी रही. भारत शुरुआत से ही अटैकिंग मूड में दिखाई दिया. संजय सिंह ने गोल पर शॉट लेने की कोशिश की, लेकिन वो मौका चूक गए. इसके कुछ देर ही भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. मनदीप ने इस पर गोल कर दिया था, लेकिन चीन के रेफरल के बाद उसे अमान्य करार दिया गया.
चीन को मैच के 12वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने उसी को गोल में बदल दिया. भारत के पास पहले क्वार्टर में लीड लेने का मौका था. हालांकि दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की फ्लिक बाहर से निकल गई.
दूसरे क्वार्टर के तीन मिनट के भीतर भारत की ओर से जुगराज ने गोल दागा. दो मिनट बाद भारत को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत ने कोई चूक नहीं की. 34वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो बाहर हो गए. चीन को भी दूसरे क्वार्टर में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन शॉट बाहर निकल गया.
यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया इस्तीफा, अब किसको मिलने वाली है ये जिम्मेदारी?
तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भारतीय हरमनप्रीत कप्तान ने एक और गोल दागा. हालांकि चीन की टीम भी कोशिश करती रहीऔर 35वें मिनट में हालांकि चीन के लिये चेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा. भारत के लिए सबसे निराशाजनक पल था जब भारतीय टीम को 39वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत उसे गोल में नहीं बदल सके. हरमनप्रीत का निशाना चूका और गेंद पोस्ट से टकरा गई.
भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा चूंकि दो मिनट बाद गाओ के गोल पर चीन ने 3-3 से बराबरी कर ली. हालांकि भारत को 47वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. दूसरी पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल किया. भारत ने किसी तरह मैच के आखिर में जीत अपने नाम की. वहीं दिन के अन्य मैच में जापान ने कजाखस्तान को 7-0 से हराया. भारत को अब 31 अगस्त को जापान से खेलना है.
वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा