The Lallantop

ट्रंप को क्या हुआ? सोशल मीडिया पर 'Trump is Dead' ट्रेंड कर रहा है

Donald Trump की उ्रम 79 साल है और उनकी सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी के चलते X पर 'Trump is Dead' ट्रेंड करता रहा और लोगों ने इस पर जमकर पोस्ट किए. फिलहाल, ट्रंप अपनी 'Reciprocal Tariff' मुहिम को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले सबसे बुजुर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. (PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर X पर अचानक 'Trump is Dead' ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेंड के बाद तरह-तरह की अफवाहें फैल गईं. लोगों के बीच उनकी सेहत को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. दरअसल, 79 साल के ट्रंप की सेहत को लेकर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं. जुलाई में उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनके हाथ पर नीला निशान और पैरों में सूजन नजर आई थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त वाइट हाउस ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. लेकिन अब फिर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें उनके हाथ का निशान मेकअप से ढका हुआ दिखाई दे रहा है.

Trump is Dead
X पर ‘Trump is Dead’ ने ट्रेंड किया. (India Today)

इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 'यूएसए टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे किसी 'भयानक हादसे' की हालत में 'जिम्मेदारी संभालने के लिए' आगे आने को तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि ट्रंप पूरी तरह सेहतमंद हैं.

Advertisement

वेंस ने कहा कि अगर हालात की जरूरत पड़ी तो वे अगुवाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा,

"पिछले 200 दिनों में मुझे काफी अच्छी ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग मिली है. और अगर, भगवान ना करे, कोई भयानक हादसा हो जाए, तो मुझे जो ट्रेनिंग मिली है, उससे बेहतर ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग और कहीं नहीं मिलेगा."

डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद संभालने वाले अमेरिका के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. वहीं, जेडी वेंस 41 साल की उम्र में देश के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति बने हैं.

Advertisement

हालांकि, इन अटकलों के बीच यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ट्रंप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने शनिवार, 30 अगस्त को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने अमेरिकी अपील कोर्ट के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसने भारत जैसे कई देशों पर लगाए गए उनके टैरिफ को 'गैरकानूनी' बताया.

जुलाई की शुरुआत में वाइट हाउस ने उनकी टखनों में सूजन की तस्वीरों के बाद चिंता जाहिर की थी. अधिकारियों ने कंफर्म किया था कि मेडिकल टेस्ट में उन्हें क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी का पता चला था, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में आम बीमारी है.

वीडियो: टैरिफ पर अमेरिका की कोर्ट ने ऐसी बात कही, गुस्साए ट्रंप क्या बोले?

Advertisement