The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खराब फिटनेस ने कराया हार्दिक का बड़ा नुकसान!

पुजारा, रहाणे और शिखर भी नपे.

post-main-image
हार्दिक पंड्या को हुआ बड़ा नुकसान.
BCCI ने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे समेत कई दिग्गजों का नुकसान हुआ है. इंडियन टेस्ट टीम के पूर्व वाइस-कैप्टन अजिंक्य रहाणे और पुजारा A कैटेगरी से गिरकर B कैटेगरी में पहुंच गए हैं. जबकि सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को B कैटेगरी से निकालकर C कैटेगरी में पहुंचा दिया गया है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ओपनर शिखर धवन को A कैटेगरी से बाहर कर C कैटेगरी में पहुंचा दिया गया है. पिछली बार के 28 प्लेयर्स की तुलना में इस बार 27 प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अब भी A+ कैटेगरी में बने हुए हैं. पुजारा और रहाणे के साथ पेस बोलर ईशांत शर्मा भी A कैटेगरी से अब B कैटेगरी में पहुंच गए हैं. बता दें कि यह तीनों ही प्लेयर श्रीलंका के खिलाफ हो रही दो मैच की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. # BCCI Contract list टोटल लिस्ट की बात करें तो A कैटेगरी में पहले के 10 प्लेयर्स की तुलना में अब सिर्फ पांच प्लेयर्स रहेंगे. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद शमी इस कैटेगरी का हिस्सा होंगे. नई लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकसान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ओपनर शिखर धवन का हुआ है. अभी तक A कैटेगरी में रहे यह दोनों ही प्लेयर अब C कैटेगरी का हिस्सा हैं. बता दें कि हार्दिक जहां चोट से जूझते रहते हैं वहीं धवन अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं. स्पिनर कुलदीप यादव और पेसर नवदीप सैनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. ओपनर मयंक अग्रवाल को ग्रुप B की जगह ग्रुप C में भेज दिया गया है. इस लिस्ट में कुछ लोगों को फायदा भी हुआ है. मोहम्मद सिराज अब ग्रुप B में हैं जबकि सूर्यकुमार यादव को ग्रुप C में एंट्री मिली है. विमिंस की लिस्ट देखें तो दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने कैटेगरी A में जगह बना ली है. इनसे पहले इस कैटेगरी में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना और पूनम यादव शामिल थीं. इस कैटेगरी की क्रिकेटर्स को साल के 50 लाख रुपये मिलते हैं. मिताली राज और झूलन गोस्वामी तीस लाख वाली B कैटेगरी में हैं. जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज़, शिखा पांडेय और पूनम राउत ग्रुप B से बाहर होकर 10 लाख वाले ग्रुप C में आ गई हैं.