The Lallantop

बाबर आज़म को फिर लगेगा झटका, रिज़वान का फायदा कराने की तैयारी में है PCB

बाबर आज़म. अपनी कप्तानी में 2023 वनडे और 2024 T20 वर्ल्ड कप हारे कप्तान. बाबर को वनडे वर्ल्ड कप के बाद हटा दिया गया था. लेकिन वह बाद में लौटे और T20 वर्ल्ड कप भी हारे. अब ख़बर है कि उन्हें दोबारा हटाया जा सकता है.

post-main-image
बाबर की जगह रिज़वान बनेंगे कप्तान (AP File)

बाबर आज़म की कप्तानी फिर जाने वाली है. रिपोर्ट्स हैं कि बाबर से सफेद गेंद की कप्तानी ले ली जाएगी. उनकी जगह मोहम्मद रिज़वान को मिलेगी. दावा ये भी है कि रिज़वान ही अब तीनों फ़ॉर्मेट्स में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे.

जियो न्यूज़ के मुताबिक, रिज़वान टीम की कप्तानी के लिए पसंदीदा व्यक्ति हैं. बाबर को पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट, चैंपियंस वन-डे कप के लिए किसी भी टीम की कप्तानी नहीं सौंपी गई है. और कहा जा रहा है कि ये इस बात के संकेत हैं कि बाबर नेशनल सेटअप में बहुत दिन तक कप्तानी करते नहीं दिखेंगे..

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए पांच टीम्स घोषित की थीं. इनकी कप्तानी रिज़वान, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब खान, मोहम्मद हारिस और सऊद शकील को सौंपी गई है. रिपोर्ट का दावा है कि पाकिस्तान के सफेद गेंद के कोच, गैरी किर्सटन ने बीती जुलाई में ही PCB ऑफ़िशल्स और बाबर से इस बारे में बात कर ली है. रिज़वान को तीनों फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: विराट बहुत महान, लेकिन फ़ैब फ़ोर में उनसे आगे ये सारे लोग!

वनडे वर्ल्ड कर 2023 में बुरे प्रदर्शन के बाद बाबर से कप्तानी ले ली गई थी. लेकिन बीते 31 मार्च को उन्हें फिर से लिमिटेड-ओवर्स का कप्तान बना दिया गया. लेकिन इस फैसले से कोई फायदा नहीं हुआ. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान का बुरा प्रदर्शन जारी रहा है.

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान पहले राउंड से ही बाहर हो गया. वनडे के बाद T20 वर्ल्ड कप में भी ये टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई. इतना ही नहीं, हाल ही में ये लोग अपने घर में बांग्लादेश से दो टेस्ट की सीरीज़ भी हार गए. ना सिर्फ़ हारे, बल्कि इनका क्लीन-स्वीप भी हुआ. अपने घर में ये लोग पहली बार बांग्लादेश से हारे हैं.

और तक़रीबन हर बार के बुरे प्रदर्शन में बाबर की ग़लती भी रही. बाबर का बल्ला लगातार फ्लॉप हो रहा है. क्रिकेट के तमाम फ़ॉर्मेट्स में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. बाबर अभी अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बाबर और टीम के इस बुरे प्रदर्शन को देखते हुए, PCB कुछ बड़े बदलाव करना चाहता है. और इन बड़े बदलावों की शुरुआत, बाबर से कप्तानी वापस लेने से हो सकती है.

यह भी पढ़ें: सचिन से आगे निकल गए मुशीर, सूर्या ने कही कमाल की बात!

बांग्लादेश के खिलाफ़ हालिया सीरीज़ के दोनों ही मैच रावलपिंडी में खेले गए थे. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने दस विकेट, जबकि दूसरे में छह विकेट से जीत हासिल की. इस सीरीज़ में बांग्लादेश ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें, तो टॉप-5 में तीन बांग्लादेशी बल्लेबाज रहे. पाकिस्तानी विकेट-कीपर रिज़वान ने सीरीज़ में सबसे ज्यादा, 294 रन बनाए. उनके बाद मुशफ़िक़ुर रहीम, लिटन दास का नंबर आया. और इन दोनों ने ही जरूरत के वक्त बड़े स्कोर कर पाकिस्तान को बैकफ़ुट पर धकेला.

पहले टेस्ट में मुशफ़िक़ुर ने 191 रन की पारी खेली. जबकि दूसरे टेस्ट में, जब बांग्लादेश 26 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था. जब लिटन ने सेंचुरी मार, मेहदी हसन मिराज़ के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाला. मेहदी ने सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट भी निकाले थे. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

वीडियो: मुशीर खान ने 181 रन बनाए, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर सूर्यकुमार यादव क्या बोले?