The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat Kohli sits on the last while Kane Williamson tops the Fab Four list said Alyssa Healy

विराट बहुत महान, लेकिन फ़ैब फ़ोर में उनसे आगे ये सारे लोग!

विराट कोहली फैब फोर में अंतिम स्थान पर आते हैं. ऐसा दावा किया है ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने. इतना ही नहीं, हीली ने इस लिस्ट के टॉप पर बैठे प्लेयर का नाम बताकर भी लोगों को चौंका दिया.

Advertisement
Joe Root, Steve Smith, Virat Kohli, Kane Williamson
एलिसा हीली के फ़ैब फ़ोर में इन सबका नंबर केन विलियमसन के बाद आता है (AP, PTI)
pic
सूरज पांडेय
6 सितंबर 2024 (Updated: 7 सितंबर 2024, 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट देखते हैं? अगर हां, तो फैब फोर को जानते ही होंगे. अरे वही, विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की चौकड़ी. इन चारों बल्लेबाजों को अक्सर ही फैब फोर कहकर बुलाया जाता है. वक्त के किसी ना किसी पड़ाव पर सबने इनकी रैंकिंग की होगी. अब आठ बार की वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर ने भी यही काम किया है. और शायद इनकी रैंकिंग आपको आहत कर दे. इसलिए अपने रिस्क पर आगे बढ़ें.

ऑस्ट्रेलियन विमिंस क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली से फैब फोर को रैंक करने के लिए कहा गया था. उन्हें ये लिस्ट ग्रेटेस्ट से लेकर सबसे कम ग्रेट तक बनानी थी. और सबको चौंकाते हुए हीली ने इस लिस्ट में विराट कोहली को अंतिम स्थान दिया. LiSTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर हीली ने कहा,

'वो सारे बहुत महान हैं. लेकिन अगर सिर्फ़ नंबर्स की बात करें तो मैं कोहली को नंबर चार पर रखूंगी. लेकिन बाक़ी चीजों में मैं उन्हें नंबर एक आंकती हूं. लेकिन अगर आप नंबर की बात कर रहे हैं, मेरे लिए कोहली नंबर चार पर होंगे. मैं एनालिटिक्स के हिसाब से इसे देख रही हूं.

मैं सोचती हूं कि वह कितनी क्रिकेट खेल रहे हैं और फिर मैं उनके स्टैट्स देखती हूं. वह जितनी क्रिकेट खेलते हैं और जैसे प्रेशर में रहते हैं, उस हिसाब से इनके स्टैट्स कमाल हैं. लेकिन अगर एनालिटिक्स के हिसाब से देखेंगे तो वह नंबर चार पर रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: जो रूट की ऐसी फ़ॉर्म, तरक्की से BCCI जल जाएगी?

कोहली जाहिर तौर पर सफेद गेंद की क्रिकेट में बाक़ी तीनों बल्लेबाजों से बहुत आगे हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह थोड़े से पिछड़ जाते हैं. तक़रीबन पांच साल पहले कोहली टेस्ट में भी आगे थे. लेकिन फिर उनकी फ़ॉर्म गड़बड़ाई और वह पिछड़ गए. अभी के दौर में टेस्ट क्रिकेट में जो रूट सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन हीली का नंबर वन कोई और ही है.

हीली ने केन विलियमसन को फैब फोर में सबसे ऊपर रखा है. उनका कहना है कि विलियमसन अपने देश के लिए वन मैन आर्मी हैं. इसलिए वह नंबर एक पर होने चाहिए. हीली ने कहा,

'विलियमसन ने पूरी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को ढोया है. जबकि विराट, ईमानदारी से कहें तो वह दुनिया के महानतम प्लेयर हैं. लेकिन उनके साथ हमेशा कोई ना कोई रहा है. रोहित शर्मा सेंचुरी मार सकते हैं, केएल राहुल शतक मार सकते हैं. यहां तक कि रविंद्र जडेजा भी नंबर आठ पर आकर सेंचुरी स्कोर कर सकते हैं.

विराट के पास हमेशा कोई ना कोई रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर विलियमसन रन नहीं बनाते, तो न्यूज़ीलैंड जीत के क़रीब भी नहीं पहुंच पाता.'

बता दें कि विलियमसन की टीम जल्दी ही टेस्ट एक्शन में होगी. न्यूज़ीलैंड वाले ग्रेटर नोएडा में अफ़ग़ानिस्तान के साथ एक टेस्ट खेलने वाले हैं. यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से खेला जाएगा. जबकि साल के अंत में विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. वहां कोहली और स्मिथ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. जो रूट अभी श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं.

वीडियो: मुशीर खान ने 181 रन बनाए, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर सूर्यकुमार यादव क्या बोले?

Advertisement