The Lallantop

क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लेगा मिचेल मार्श का ये पुराना वीडियो!

मार्श ने बदल दी पूरे ऑस्ट्रेलिया की राय.

Advertisement
post-main-image
मिचेल मार्श. फोटो: AP
मिचेल मार्श. ऑस्ट्रेलिया का T20 वर्ल्डकप हीरो. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 77 रन की बेहतरीन पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप जिता दिया. मिचेल मार्श ने सिर्फ 55 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में चार छक्के और सात चौके शामिल रहे. इसके अलावा उन्होंने इस विश्वकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी 55 रन की अहम पारी खेली थी. फाइनल में इस वर्ल्ड-क्लास नॉक के बाद मिचेल मार्श का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिच ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ज्यादातर ऑस्ट्रेलियंस मुझसे नफ़रत करते हैं. वीडियो 2019 एशेज़ के दौरान का है. इंग्लैंड के खिलाफ़ आखिरी टेस्ट मैच में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आप बाहर की बातों पर ध्यान देते हैं. दरअसल ये सवाल उन्हें लेकर आ रही लोगों की नेगेटिव प्रतिक्रिया पर था. इस पर मार्श ने जवाब दिया था,
'हां, ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियंस मुझसे नफ़रत करते हैं. ऑस्ट्रेलियंस काफी पैशनेट होते हैं. वो क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं. वो चाहते हैं कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें. इसमें कोई शक नहीं है कि मुझे टेस्ट में पर्याप्त मौके मिले. और मैं उनका फायदा नहीं उठा सका. मैं उम्मीद करता हूं कि वो मेरी रिस्पेक्ट करेंगे. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करता हूं, मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनना पसंद है. और मुझे उम्मीद है कि मैं एक दिन उनका विश्वास जीतूंगा.'
फाइनल में मार्श के मैन ऑफ द मैच बनने के बाद ये वीडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि कभी ऑस्ट्रेलियंस की नफ़रत पाने वाले मार्श अब उनके स्टार बन गए हैं. और उन्होंने अपने देश के लोगों का विश्वास जीतने का अपना वादा पूरा कर दिया. बता दें कि मिचेल मार्श 2011 से ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और T20 फॉर्मेट खेल रहे हैं. जबकि साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. अक्सर अपनी फिटनेस की वजह से मार्श टीम के साथ रेगुलर नहीं रह सके. लेकिन इस बार T20 टीम में उन्हें मौका मिला तो वो छा गए. 14 नवंबर 2021 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किवी टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. न्यूज़ीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 177 के स्ट्राइक रेट वाली 85 रनों की पारी के साथ बोर्ड पर 172 रन लगाए. मार्श की बेमिसाल पारी और वॉर्नर के 53 रन के आगे ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट बाकी रहते 19वें ओवर में ही इस टार्गेट को चेज़ कर चैंपियन बन गई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement