एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नज़म सेठी को जवाब दिया है. यह जवाब सेठी द्वारा ACC प्रेसिडेंट जय शाह (Jay Shah) पर किए गए कमेंट्स के लिए है. गुरुवार, 5 जनवरी को BCCI सचिव और ACC अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप 2023 समेत कुछ इवेंट्स का कैलेंडर जारी किया था. जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस कैलेंडर की घोषणा की.
जय शाह पर सवाल उठा रहे पाकिस्तान को ACC ने दिया करारा जवाब!
PCB और जय शाह में क्यों है खींचतान?

जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा,
'साल 2023 और 2024 के लिए ACC का ढांचा और क्रिकेट कैलेंडर! इससे इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे प्रयासों और जुनून का पता चलता है. कई देश के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे और कमाल का क्रिकेट खेला जाएगा.'
जय शाह के ट्वीट के ठीक बाद PCB अध्यक्ष नज़म सेठी ने इस कैलेंडर को एकतरफा बताते हुए एक ट्वीट किया. नज़म सेठी ने ट्वीट में लिखा,
PCB को ACC का जवाब‘शुक्रिया जय शाह. ACC का साल 2023-24 का स्ट्रक्चर और कैलेंडर, खासतौर से एशिया कप 2023, जिसका होस्ट पाकिस्तान है, उससे संबंधित चीजें एकतरफा तरीके से पेश करने के लिए. जब आप ये सब कर ही रहे हैं, तो आप हमारे PSL 2023 का स्ट्रक्चर और कैलेंडर भी प्रस्तुत कर सकते हैं.’
इस पूरे मामले पर अब ACC की तरफ से जवाब आया है. शुक्रवार को PCB के आरोपों पर ऑफिशल स्टेटमैंट जारी करते हुए ACC ने कहा,
'हमारी जानकारी में आया है कि PCB चेरयमैन मिस्टर नज़म सेठी ने आरोप लगाया है कि ACC प्रेसिडेंट ने एकतरफा फैसला लेकर अगले दो साल का कैलेंडर जारी किया है. ACC साफ करना चाहता है कि बोर्ड ने एक निर्धारित प्रोसेस के तहत कैलेंडर जारी किया है. यह कैलेंडर डेवलपमेंट कमेटी एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है. यह मीटिंग 13 दिसंबर 2022 को हुई थी.'
ACC ने आगे कहा,
'कैलेंडर को लेकर PCB समेत बाकी सभी सदस्यों को ई-मेल के जरिए सूचना दी गई थी. यह ई-मेल 22 दिसंबर 2022 को किया गया था. कुछ सदस्य देशों ने रिप्लाई किया और सुझाव भी दिया. लेकिन PCB की ओर से कोई भी सुझाव या कमेंट नहीं आया. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नज़म सेठी का बयान निराधार है, जिसका ACC खंडन करता है.'
दरअसल PCB और जय शाह के बीच ये खींचतान T20 विश्वकप 2022 से चल रही है. विश्वकप के बीच जय शाह ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 2023 का एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.
पाकिस्तान के पास एशिया कप 2023 होस्ट करने का अधिकार है. ऐसे में PCB ने उस वक्त बयान जारी कर ये कह दिया था कि अगर भारत, एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता. या फिर एशिया कप होस्ट करने का अधिकार उनसे छीना जाता है, तो फिर पाकिस्तान भी 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए भारत नहीं जाएगा.
2016 में धोनी के साथ और अब हार्दिक के साथ दसुन शनाका ने क्या कर दिया?