The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav withdraws appeal during match against UAE Sanjay Manjrekar gets angry

'यूएई पर दया दिखाने की कोश‍िश', सूर्या ने वापस ली अपील तो भड़के मांजरेकर

Asia Cup 2025 के अपने पहले मुकाबले में Team India ने महज 27 बॉल्स में UAE को मात दे दी. हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिस पर कॉमेंटेटर Sanjay Manjrekar भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav पर भड़क गए.

Advertisement
Suryakumar Yadav, India vs UAE, Asia Cup 2025
सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान रन आउट की अपील वापस ली. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
10 सितंबर 2025 (Published: 11:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान यूएई को 9 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सब कुछ परफेक्ट रहा. टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और यूएई की टीम को महज 57 रनों पर समेट दिया. लेकिन, इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. दरअसल, हुआ ये कि यूएई की टीम जब बैटिंग कर रही थी, तब कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रन आउट की अपील को वापस ले लिया. उनकी ये बात कॉमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को पसंद नहीं आई.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला मैच के 13वें ओवर का है. शिवम दुबे बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जुनैद सिद्दीकी को शॉर्ट लेंथ की फेंकी. सिद्दीकी ने इस बॉल पर बचने की कोशिश की. वो अपनी क्रीज से बाहर थे, लेकिन उन्हें ये ध्यान नहीं रहा. उनका पूरा ध्यान बॉलर शिवम दुबे पर था. क्योंकि जब शिवम दुबे बॉलिंग करने आए, तब उनके कमर से बंधा तौलिया मैदान पर गिर गया था. सिद्दीकी इस ओर अंपायर का ध्यान खींच रहे थे, लेकिन इसी बीच विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद पकड़कर स्टंप्स पर थ्रो कर दिया.

टीवी रीप्ले में साफ दिखा कि जब तक संजू सैमसन ने स्टंप्स पर थ्रो किया, तब तक सिद्दीकी अपनी क्रीज में वापस नहीं आए थे. वो तौलिया गिरने के इशारे में इतने बिजी हो गए कि उन्हें अपनी क्रीज का ध्यान ही नहीं रहा. थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. लेकिन, जैसे ही बड़े स्क्रीन पर आउट का फैसला फ्लैश हुआ, सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस ले ली.

ये भी पढ़ें : टॉस के दौरान सूर्या ने क्या गलती की कि UAE के कप्तान को बीच में टोकना पड़ा?

सूर्या के फैसले से खुश नहीं थे मांजरेकर 

ये देख कर सब हैरान रह गए. मैदान पर मौजूद क्रिकेट पंडितों और कमेंटेटरों को भी ये समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. शुरुआत में तो ऐसा लगा कि शायद सूर्यकुमार ने मैच की स्थिति को देखते हुए अपील वापस ली है, लेकिन रीप्ले देखने के बाद ये साफ हुआ कि ये तो एक तौलिया गिरने का मामला था, जिसमें बैटर ध्यान नहीं दे पाया और रन आउट हो गया. हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस फैसले से कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर खुश नहीं थे. उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा, 

तौलिया गिरने का कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ भारत की यूएई टीम के प्रति दया दिखाने की कोशिश है.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया के बॉलर्स ने मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया ने यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेट दिया. इस दौरान कुलदीप यादव ने 4, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके. जवाब में टीम इंडिया ने इस छोटे लक्ष्य को 9 विकेट और 93 बॉल्स बाकी रहते ही हासिल कर लिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव क्रमश: 20 और 7 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया का अगला ग्रुप चरण मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को है.

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement