The Lallantop

अर्शदीप सिंह इतनी जल्दी बुमराह से आगे निकल जाएंगे सोचा ना था!

India vs England T20 सीरीज के पहले मैच में इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अर्शदीप के नाम 61 मैचों में 97 विकेट हो गए हैं.

post-main-image
6 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे. (फोटो- PTI)

कोलकाता में India vs England T20 सीरीज के पहले मैच में इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह ने शानदार शुरुआत की. अपने पहले तीन ओवरों में अर्शदीप ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के दो विकेट निकाल नया रिकॉर्ड बना दिया. अर्शदीप अब T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.

दो ओवर में लिए दो विकेट

पहले T20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट को आउट कर दिया. ओवर की तीसरी बॉल पर सॉल्ट बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. सॉल्ट खाता भी ना खोल पाए. अपने अगले ओवर में, यानी पारी के तीसरे ओवर में लेफ्ट आर्म पेसर ने बेन डकेट को चलता कर दिया. पांचवीं बॉल पर डकेट रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे. वो चार गेंदों पर चार पर बनाकर आउट हुए.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

डकेट का विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वो T20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उनके नाम अब 61 मैचों में 97 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर नाम आता है लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का. उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार का नाम है. वहीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के नाम 70 मैचों में 89 विकेट्स हैं.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो पहले 6 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे. जॉस बटलर 22 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ दे रहे हैरी ब्रूक्स 7 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या को 2 ओवर में 27 रन पड़े हैं. 

वीडियो: IPL 2025 Auction: ऑक्शन में अर्शदीप की चांदी, लेकिन हेजलवुड और आर्चर ने सबको चौंका दिया!