The Lallantop

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का एलान, 8 साल बाद हुई इस गेंदबाज की एंट्री

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपने तेज गेंदबाजी अटैक में कोई बदलाव नहीं किया है. मैनचेस्टर टेस्ट में भी ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स और बेन स्टोक्स पर ही पेस का जिम्मा रहेगा.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. (Photo)

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. मेजबान इंग्लैड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे हैं.  निर्णायक चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है.  8 साल बाद टीम में लियाम डॉसन (Liam Dawson) की एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी को स्पिनर शोएब बशीर के चोटिल होने के बाद स्क्वॉड में शामिल किया गया था. 

Advertisement
डॉसन को मिली टीम में जगह

डॉसन ने अब तक केवल तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम सात विकेट हैं. डॉसन ने 2016 में भारत के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. चेन्नई में खेले गए उस टेस्ट मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक जमाया था. डॉसन ने अपना पिछला टेस्ट जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर हैं. उन्होंने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है जिसकी वजह से उन्हें इंग्लिश टीम में वापस बुलाया गया.

गस एटकिंसन को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाजी अटैक में कोई बदलाव नहीं किया है. मैनचेस्टर टेस्ट में भी ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स और बेन स्टोक्स पर ही पेस का जिम्मा रहेगा. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि गस एटकिंसन को इस टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. वो लॉर्ड्स टेस्ट से पहले स्क्वॉड का हिस्सा बने थे.

Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन -   बेन स्टोक्स (कप्तान), ऑली पोप, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

शोएब बशीर हो चुके हैं सीरीज से बाहर

ऑफ-स्पिनर शोएब बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी की थी और भारत का आखिरी विकेट भी लिया था. मैच के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि शोएब बशीर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. उनकी इस हफ्ते के आखिर में सर्जरी होगी.

भारत ने अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है. हालांकि मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे. लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज आकाशदीप के खेलने पर अब भी संशय है. 

Advertisement

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement