Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर उथल-पुथल मचा दी है. अपने कलेक्शन से उसने इंडस्ट्री को उसके पुराने अच्छे दिन लौटा दिए. न्यूकमर्स की फिल्म होकर भी 'सैयारा' ने जिस तरह कलेक्शन किया, वो सराहनीय है. सिर्फ छह दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई करके इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म की कमाई का आंकड़ां मिला लें तो पिछले तीन महीनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस ने करीब 1150 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं.
'सैयारा' ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वारे-न्यारे कर दिए, 8 फिल्मों ने कमाए 1100 करोड़
पिछले तीन हफ्तों में बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन मिला लिए जाएं तो बॉक्स ऑफिस पर कुल 1300 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

साल 2025 के पिछले तीन महीने इंडस्ट्री के लिए कमाल के रहे. इस बीच सनी देओल की 'जाट', अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', अजय देवगन की 'रेड 2', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', काजोल की 'मां', मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' और 'सैयारा' रिलीज़ हुई. इन फिल्मों ने बढ़िया कलेक्शन किया. 'सैयारा', इन सभी में सबसे आगे चल रही है. जिसके भारत में 375 से 425 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.
इसके अलावा 'हाउसफुल 5', 'सितारे ज़मीन पर' और 'रेड 2' ने अलग-अलग 165 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं 'जाट' और 'केसरी 2' ने 90 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इस वक्त थिएटर्स में लगी 'मेट्रो इन दिनों' करीब 52 करोड़ रुपये कमाएगी. काजोल की 'मां' ने भी इंडिया में 35 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इन सभी के अलावा थोड़ा बहुत कॉन्ट्रीब्यूशन राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' ने भी दिया है. इन सभी फिल्मों के कलेक्शन करीब 1100 करोड़ के आस-पास पहुंच गए हैं.
इन सभी हिंदी फिल्मों के अलावा पिछले तीन महीनों में कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ हुई हैं. जैसे 'फाइनल डेस्टिनेशन-ब्लडलाइन्स'. 'मिशन इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग', 'सुपरमैन', 'F1' और 'जुसासिक वर्ल्ड'. इन सभी फिल्मों ने भी इंडिया में 350 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.
कमाई के ये सभी आंकड़ें अलग-अलग जगहों से लिए गए हैं. अगर फिल्मों के यही आंकड़ों को ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क से देखें तो -
जाट - 88 करोड़
केसरी 2 - 98 करोड़
रेड 2 - 173 करोड़
हाउसफुल 5 - 183.3 करोड़
सितारे ज़मीन पर - 167 करोड़
मेट्रो इन दिनों - 50 करोड़
मां - 36 करोड़
सैयारा - 144 करोड़
इन आठ फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. अगर इसमें हम हॉलीवुड फिल्मों के आंकड़ें भी जोड़ें -
फाइनल डेस्टिनशन ब्लडलाइन्स - 63 करोड़
मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग - 104 करोड़
सुपरमैन - 36 करोड़
F1- 84 करोड़
जुरासिक वर्ल्ड - 82 करोड़
इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन महीनों में बॉक्स ऑफिस ने टोटल करीब 1300 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसमें 'सैयारा' का आंकड़ां अभी बढ़ता ही जाएगा. चूंकी 'सैयारा' के बाद आने वाले दो हफ्ते में कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि ये और भी तगड़ा कलेक्शन करेगी.
वीडियो: कौन हैं सैयारा में दिखने वाली अनीत पड्डा? काजोल की फिल्म में किया था साइड रोल