The Lallantop

'टेस्ट में भी ऑलराउंडर...', अनिल कुंबले को नहीं भा रहा गंभीर का ये दांव

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI में चार स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया. टीम में अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तीनों को जगह मिली है.

Advertisement
post-main-image
अनिल कुंबले ने कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए हैं. (Photo-PTI)

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की यह इमेज बनती जा रही है कि वह अपनी टीम में ऑलराउंडर्स ही चाहते हैं. कई पूर्व खिलाड़ी इसे लेकर सवाल भी खड़े कर चुके हैं. टी20 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट में भी ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है.  दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के लिए चुनी गई टीम को ऑलराउंडर्स की टीम मान रहे हैं. मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे हैं कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill), केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को छोड़कर सभी ऑलराउंडर्स ही हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारतीय टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार

कुंबले ने ऋषभ पंत को भी ऑलराउंडर्स की ही लीग में रखा है. भारत की प्लेइंग XI को लेकर उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग चैनल कहा, 

ये ऑलराउंडर्स हैं. मेरा मतलब है, अगर आप बल्लेबाजी क्रम देखें, तो वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर रखा गया है. तो ज़ाहिर है, अगर वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज़ शुभमन, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल हैं. बाकी सभी ऑलराउंडर हैं. मैं ऋषभ पंत को एक ऑलराउंडर मानता हूं. ध्रुव जुरेल एक ऑलराउंडर हैं. फिर आपके पास जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं. तो, यह ऑलराउंडरों से भरी टीम है, और शायद भारत खेल के तीनों प्रारूपों में इसी तरह की टीम के साथ उतर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जिस शमी को सिलेक्टर्स ने भाव न दिया, उनके लिए IPL ट्रेड मार्केट में भयानक होड़ मची 

कुबंले उम्मीद कर रहे थे कि इस प्लेइंग इलेवन में उन्हें साई सुदर्शन का नाम मिलेगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. वह इस बात से भी हैरान दिखे कि साई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर का स्लॉट दिया गया है. उन्होंने कहा था, 

Advertisement

मैं इस लाइनअप को देखकर वाकई हैरान हूं क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद थी कि साई सुदर्शन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा? यही सवाल होगा. वॉशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर रखा गया. भारत पहले गेंदबाजी करेगा. 4 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज.

इस टीम में चार स्पिनर्स के फैसले से भी कुंबले को हैरानी हुई. उन्हें लग रहा था कि भारत चार नहीं तीन स्पिनर्स को मौका देगा. कुंबले ने बताया,

मुझे उम्मीद थी कि तीन स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज़ खेलेंगे. इसलिए, यह थोड़ी चुनौती होगी. पहले दिन विकेट अच्छा है. ऐसा नहीं है कि आपको चार स्पिनर्स की ज़रूरत है. चार में से एक निश्चित रूप से कम गेंदबाज़ी करेगा. इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल पहले दिन अपने रिसोर्स का उपयोग कैसे करते हैं. बेशक, पहले दिन भारत के लिए दो नए गेंदबाज़ और भी अहम हो जाएंगे.

भारत के दो पेसर्स ने ही कमाल कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए वहीं मोहम्मद सिराज के नाम दो विकेट रहे. कुलदीप यादव ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 पर ऑलआउट हो गई. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement