The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Shami may be ignored by Team India selectors but multiple IPL franchises has shown interest in him

जिस शमी को सिलेक्टर्स ने भाव न दिया, उनके लिए IPL ट्रेड मार्केट में भयानक होड़ मची

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भले ही Mohammed Shami को नज़रअंदाज कर रहे हों. IPL 2026 की रिटेंशन विंडो बंद होने से पहले कई IPL टीमें शमी के लिए SRH के पास पहुंच गई हैं.

Advertisement
Mohammed Shami, SRH, LSG, DC
मोहम्मद शमी को लेकर SRH के पास पहुंची हैं कई IPL टीमें. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
13 नवंबर 2025 (Published: 10:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भले ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स नज़रअंदाज़ कर रहे हों. लेकिन, ट्रेड मार्केट में उन्हें पाने की होड़ मची हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसााार,, IPL 2026 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad or SRH) के पास दो टीमें अर्जी लेकर पहुंच चुकी हैं. बहुत संभावना है कि वो इनमें से एक में ट्रेड हो जाएं. लेकिन, सनराइजर्स भी इस मौके और डिमांड को भुनाना चाहते हैं. इसी कारण इस ट्रेड में देरी हो रही है.  

शमी का इंटरनेशनल करियर बहुत शानदार रहा है. 12 सालों में उन्होंने कुल 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिलीज करने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants or LSG) शमी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. इसके पीछे एक लोकल ब्वॉय कनेक्शन की भी मंसा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी शमी को लेकर रुच‍ि दिखाई है. अब देखना ये होगा कि SRH इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करती है और शमी के ट्रेड पर क्या फैसला करती है?

हालांकि, एक बात तय है अगर ये ट्रांजेक्शन होता है तो ये वनवे ट्रेड ही होगा. यानी शमी तो चले जाएंगे लेकिन SRH को उनके बदले कोई प्लेयर नहीं मिलेगा. सनराइजर्स ये भी फैसला कर सकती है कि वो शमी को ऑक्शन पूल में भेज दे. लेकिन, ज्यादा संभावना यही है कि ये ऑल कैश ट्रेड डील ही हो.

ये भी पढ़ें : आप संजू-जडेजा स्वैप के इंतजार में रह गए, असली खेल तो MI ने कर दिया!

मेगा ऑक्शन में SRH ने शमी को खरीदा था

शमी को SRH ने मेगा ऑक्शन में पिछले सीजन 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन, शमी के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे. साथ ही उनका औसत 56.17 और इकॉनमी रेट भी 11.23 का रहा था. ये उनके करियर फ‍िगर औसत 28.19 और 8.63 के इकॉनमी रेट से बहुत खराब रहा था. IPL करियर की बात करें तो, शमी ने 119 मुकाबलों में कुल 133 विकेट चटकाए हैं. उनके लिए गुजरात टाइटंस के दोनों सीजन 2022 और 2023 बहुत शानदार रहे थे. यहां उन्होंने महज दो सीजन में 48 विकेट चटकाए थे. 2022 में 20 और 2023 में 28, लेकिन इसके बाद इंजरी के कारण 2024 सीजन में वो नहीं खेल पाए थे.

गांगुली ने पिछले सप्ताह बड़ी बात कह दी थी

दिल्ली कैपिटल्स शमी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कितनी सीरियस है वो आप सौरव गांगुली के इस बयान से अंदाजा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा था,

मुझे उम्मीद है कि सेलेक्टर्स देख रहे होंगे और मोहम्मद शमी और सेलेक्टर्स के बीच बात हुई होगी. लेकिन, अगर आप मुझसे पूछेंगे तो फिटनेस और स्किल के मामले में ये वही शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं. मुझे कोई वजह समझ नहीं आती कि क्यों वो टेस्ट मैच, वनडे और टी20 में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि स्किल में कोई कमी ही नहीं है.

शमी ने लंबे समय से इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. उन्होंने अंतिम बार इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. लेकिन, इसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर काफी बहस हो चुकी है. चाहे वो खुद शमी हो या चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर दोनों इस मामले पर काफी मुखर नज़र आए हैं. एक तरह आगरकर का ये कहना है कि शमी को अपनी फिटनेस प्रूव करनी होगी. दूसरी ओर, शमी कह रहे हैं अगर मैच फिट नहीं हूं तो रणजी ट्रॉफी में इतने विकेट कैसे ले रहा हूं. आपको बता दें कि शमी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हुए दो मुकाबलों में शमी ने 15 विकेट चटकाए हैं. 

वीडियो: शमी की फिटनेस पर फिर बोले आगरकर, इस बार कह दी ये बड़ी बात

Advertisement

Advertisement

()