The Lallantop

ENG vs AFG: अंग्रेज़ों की हार पर ज़बरदस्त मीम्स वायरल, कैफ़ की बात सबको सुननी चाहिए

अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड (ENG vs AFG) को ODI World Cup 2023 में हराकर मीम्स की झड़ी लगा दी. सुरेश रैना ने भी इस टीम को बधाई दी है.

Advertisement
post-main-image
अफ़ग़ानी जीत पर बढ़िया मीम्स वायरल (तस्वीर - ट्विटर)

अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप में हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. ये क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े अपसेट्स में से एक हैं. क्यों? अव्वल तो इसलिए क्योंकि इंग्लैंड की टीम ऊपर से नीचे तक सुपरस्टार्स से भरी हुई है. ऐसी भरी है, कि मोईन अली और बेन स्टोक्स को बेंच पर रखा जा रहा है. दूसरी बात. इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है.

Advertisement

इस मैच के ख़त्म होते ही सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन्स आने लगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ़ ने भी अफ़ग़ानी टीम की तारीफ़ की. कुछ फ़ैन्स ने अफ़ग़ानिस्तान की बात की, तो कुछ ने इंग्लैंड को ट्रोल किया. एक-एक कर ये बताते हैं, फिर मैच में क्या हुआ, वो भी बताएंगे. एक और बात. अफ़ग़ानिस्तान की इस जीत में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हाथ है. कौन हैं वो?  

कैफ़ से शुरू करते हैं. उन्होंने लिखा,

Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड पर अफ़ग़ानिस्तान की जीत वर्ल्ड क्रिकेट के लिए अच्छी बात है. गुरबाज़, मुजीब, राशिद, नबी में बहुत दम है. अफ़ग़ानिस्तान फ़ैन्स के लिए बहुत खुश हूं. ये लोग अपनी टीम का साथ कभी नहीं छोड़ते.

रैना ने भी अपनी बात रखी.

अफ़ग़ानिस्तान ने आज शानदार क्रिकेट खेला. इंग्लैंड को बढ़िया हराया. टीम का डिटरमिनेशन और स्किल, दोनों चमका. वेल प्लेड, बॉएज़!

Advertisement

इस मैच में एक और ख़ास चीज़ हुई. स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने तीन विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुजीब ने ये अवार्ड अफ़ग़ानिस्तान के उन लोगों को डेडिकेट कर दिया, जो हालिया भूकंप से पीड़ित हुए हैं.

आशुतोष श्रीवास्तव नाम के एक यूज़र ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने नवीन-उल-हक, मुजीब, राशिद, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इकराम अली ख़िल और हैरी ब्रूक की तारीफ़ की. पर साथ में जो वीडियो लगाया, फ़ैन्स देख लोटपोट हो जाएंगे. वैसे सही भी है. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को अफ़ग़ानी बॉलर्स ने कुछ ऐसे ही बोल्ड किया है.

अमन दुबे का वीडियो भी उतना ही फनी है. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान का स्वागत उन टीम्स के क्लब में किया, जिन्होंने इंग्लैंड को अपसेट किया है. इसमें बांग्लादेश, आयरलैंड और भी कई देश शामिल हैं.

भारत और अफ़ग़ानिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली की जनता से कहा था, नवीन-उल-हक को बू ना करें. इंग्लैंड के खिलाफ़ नवीन को सपोर्ट भी मिला. बू तो छोड़िए, जनता ने नवीन के लिए चीयर भी किया. इस पेसर ने अपनी टीम के लिए इंग्लिश कैप्टन जॉस बटलर का विकेट लेकर दिया.

मैच में क्या हुआ?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच खेला गया. इंग्लैंड के कैप्टन जॉस बटलर ने टॉस जीता. पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. जॉस ने शायद ड्यू फैक्टर का ख़याल रख ये फैसला लिया. पर अफ़ग़ानी ओपनर्स ने उनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ाद्रान ने 114 रन की पार्टनरशिप ठोक दी. गुरबाज़ ऐसी बैटिंग कर रहे थे, जैसे IPL खेल रहे हो. ज़ाद्रान ने ज्यादा रन्स तो नहीं बनाए, पर दूसरा छोर संभाले रखा. दूसरे छोर से जैसे तूफ़ान उड़ रहा था. 57 बॉल, 80 रन, 8 चौके और चार छक्के.

ये भी पढ़ें - टाइम ट्रैवल: 8-0 से पहले भारत ने वर्ल्ड कप में पाक को कब-कहां-कैसे कूटा, हर मैच की पूरी कहानी 

पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट्स गिरते गए. आगे चलकर पारी को इकराम अली ख़िल ने संभाला. उनके साथ राशिद ख़ान और मुजीब-उर-रहमान ने छोटी-छोटी पारियां खेली. तीनों ने मिलकर अपनी टीम को 284 तक पहुंचाया. अच्छी शुरुआत, अच्छी फिनिश... मिडल ऑर्डर चलता तो टीम 300 के पार होती.

बॉलिंग की बारी आई. अफ़ग़ानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को चलता किया. इसके बाद रेगुलरली विकेट्स गिरते रहे. पहला ओवर डालने वाले मुजीब ने 10 ओवर में 51 रन ज़रूर दिए, पर तीन अहम विकेट्स चटकाए. मुजीब के खाते में जो रूट, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स का नाम आया. पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने भी शानदार बॉलिंग की. 2.7 की इकनॉमी से नबी ने 6 ओवर में दो विकेट झटके. बाकी का काम राशिद ख़ान ने कर दिया. 10 ओवर से तीन बॉल कम, 37 रन और तीन विकेट. अफ़ग़ानिस्तान ने 69 रन से ये मैच जीत लिया.

वीडियो: रोहित शर्मा शतक बना एक कमाल का रिकॉर्ड बना गए!

Advertisement