The Lallantop

एजबेस्टन में चमके मियां भाई, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को दिलाई बड़ी लीड

एजबेस्टन टेस्ट में दूसरे दिन के शुरुआती ओवर्स में ही बैक टू बैक बॉल पर विकेट लेने वाले Mohammad Siraj नेअंग्रेजों के लोअर ऑर्डर को भी झकझोर दिया. सिराज ने इस पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement
post-main-image
सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में किया कमाल (फोटो: AFP)

एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार वापसी की है. इस बार वापसी के हीरो बने हैं मोहम्मद सिराज. दूसरे दिन के शुरुआती ओवर्स में ही बैक टू बैक गेंदों पर दो विकेट लेने वाले सिराज ने इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर को भी पूरी तरह झकझोर दिया. उन्होंने पहली पारी में कुल 6 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके चलते भारत को पहली पारी में 180 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई.

Advertisement

सिराज ने इस पारी में जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को आउट किया. उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. तीसरे दिन की शुरुआत में ही सिराज ने पहले जो रूट और फिर अगली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की. दोनों के बीच 303 रनों की साझेदारी हुई. उस वक्त लगने लगा कि मैच एक बार फिर भारत के हाथ से निकल सकता है. लेकिन तभी सिराज और आकाशदीप ने मिलकर टीम इंडिया को गेम में वापस ला खड़ा किया.

Advertisement

हैरी ब्रूक के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक समय 5 विकेट पर 387 रन बना चुकी इंग्लैंड की टीम ने महज़ 20 रनों के भीतर अपने बाकी 5 विकेट गंवा दिए. यह सिराज के टेस्ट करियर का चौथा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा.

ये भी पढ़ें: इंडियन बॉलर्स ने की थी स्टोक्स-रूट की तैयारी, जेमी स्मिथ आउट ऑफ सिलेबस आ गए

4 जुलाई को इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी. लेकिन सिर्फ 7 रन बाद ही यानी 84 के स्कोर पर जो रूट को सिराज ने आउट कर दिया. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले वापस लौट गए. इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़कर इंग्लैंड की वापसी कराई. लेकिन हैरी ब्रूक को 158 रन पर आकाशदीप ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई. जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे. सिराज के अलावा आकाशदीप ने 4 विकेट लिए.

Advertisement

वीडियो: सिराज की तारीफ में Sehwag ने RCB को तगड़ा सुना दिया

Advertisement