The Lallantop

ट्रंप से तकरार के बाद एलन मस्क का बड़ा एलान, अपनी पार्टी बनाने की घोषणा, नाम- 'अमेरिका पार्टी'

'America Party' - अब अमेरिका में चुनाव लड़ते हुए दिखेगी ये तीसरी पार्टी. Elon Musk ने ये घोषणा Donald Trump से हालिया विवाद के बाद की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकियों को उनकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए ये पार्टी बनाई गई है.

Advertisement
post-main-image
एलन मस्क ने अपनी पार्टी का नाम रखा है- 'अमेरिका पार्टी.' (फ़ाइल फ़ोटो- AP)

अरबपति एलन मस्क ने अपनी नई ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने की घोषणा की है (Elon Musk America Party). ये घोषणा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) से हालिया विवाद के बाद की है. इस दौरान एलन मस्क ने कहा है कि अमेरिकियों को उनकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए ये पार्टी बनाई गई है.

Advertisement

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इसे लेकर एक पोस्ट करके पोल करवाया. पूछा कि क्या उन्हें नई पार्टी बनानी चाहिए. जिस पर क़रीब दो तिहाई (65.4 प्रतिशन) लोगों ने सहमति जताई. 4 जुलाई, 2025 को अमेरिका ने 249वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस दौरान मस्क ने लिखा,

स्वतंत्रता दिवस ये पूछने का सबसे सही समय है कि क्या आप टू-पार्टी (कुछ लोग इसे सिंगल पार्टी सिस्टम कहते हैं) सिस्टम से आज़ादी चाहते हैं.

Advertisement

एलन मस्क ने अपनी पार्टी का शुरुआती मकसद भी बताया. अमेरिका में दो पार्टियां हैं- रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक. फिलहाल अमेरिकी संसद में दोनों पार्टियों के बीच सीटों का अंतर बहुत कम है. ऐसे में एलन मस्क का कहना है कि वो शुरुआत में सिर्फ़ 2-3 सीनेट सीटों और 8-10 लोअर हाउस की सीटों पर फोकस करेंगे.

और चूंकि दोनों पार्टियों के बीच सीटों का अंतर कम है, ऐसे में विवादास्पद क़ानूनों पर मस्क की पार्टी का वोट निर्णायक होगा. इस तरह पता चल पाएगा कि वो (दोनों पार्टियां) लोगों की इच्छा के हिसाब से चलते हैं या नहीं.

elon musk
एलन मस्क का पोस्ट.

एलन मस्क के पोल पर क़रीब 12.4 लाख लोगों ने वोटिंग की. जिसमें से 65.4 प्रतिशत लोगों के पार्टी बनाने पर सहमति जताने पर एलन मस्क ने लिखा,

Advertisement

आप में से दो तिहाई लोग नई पार्टी चाहते हैं. और ये आपको मिल जाएगी. जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम वन पार्टी सिस्टम में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं. आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है.

एलन मस्क ने पार्टी की क़ानूनी रूप से स्थापना के लिए क्या कदम उठाए हैं, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है. क्योंकि अमेरिकी मीडिया संस्थान CNN के मुताबिक़, संघीय चुनाव आयोग में पार्टी की स्थापना के लिए रजिस्टर कराना होगा. और 5 जुलाई तक तो उन्होंने ये रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. एलन मस्क ने उन सीटों के बारे में भी जानकारी नहीं दी, जिन पर वो लड़ने के लिए फोकस करने की बात कर रहे हैं.

बताते चलें, एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी हैं और 2002 से अमेरिका के नागरिक हैं. कुछ दिनों पहले तक वो डॉनल्ड ट्रंप के क़रीबी सलाहकार हुआ करते थे. उन्हें विवेक रामास्वामी के साथ DOGE मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था. हालांकि, बाद में विवेक रामास्वामी और एलन मस्क दोनों ने ये मंत्रालय छोड़ दिया.

बीते दिनों एक बिल को लेकर एलन मस्क और डॉनल्ड ट्रंप की ख़ूब लड़ाई हुई थी. नाम- ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल.’ ये बिल टैक्स और खर्च में कटौती को लेकर लाया गया है. लेकिन एलन मस्क का मानना है कि इससे अमेरिका का पहले से ही बढ़ा हुआ कर्ज और बढ़ेगा. खासकर जब इस बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी को ख़त्म करने की बात भी कही गई है. जिससे उनकी कंपनी, टेस्ला को नुकसान हो सकता है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप और मस्क दोबारा क्यों झगड़ रहे?

Advertisement