The Lallantop

'ऑस्ट्रेलिया ने इस प्लेयर की बहुत बेइज़्ज़ती की है...' - एडम गिलक्रिस्ट

तीसरे टेस्ट में उस प्लेयर को शामिल किया जाएगा?

Advertisement
post-main-image
एडम गिलक्रिस्ट और ऑस्ट्रेलियन टीम (Courtesy: Reuters/PTI)

दो टेस्ट. दो हार. और दोनों मैच तीन दिन में ख़त्म. इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियन मीडिया और पूर्व प्लेयर्स दोनों बड़े चिंतित है. पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता. वहीं दूसरे टेस्ट में भारत को छह विकेट से जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में टॉड मर्फ़ी को डेब्यू दिया. दूसरे टेस्ट में मैथ्यू कुनेमान की पैराशूट एंट्री कराई गई. पर इन सबसे कोई फायदा नहीं हुआ.

Advertisement

इस बीच ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एश्टन एगर पर भी बहुत बात हुई. क्या एगर पेकिंग ऑर्डर में चौथे नंबर पर आ गए हैं? पर इसकी वजह क्या थी? उनके प्रदर्शन पर सवाल कब खड़े हुए? इसी मुद्दे पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी बात कही है. गिलक्रिस्ट का मानना है कि जिस तरह से एगर को ट्रीट किया गया है, वो उनकी बेइज़्ज़ती है. गिली को ये भी लगता है कि तीसरे टेस्ट में रेनशॉ को टीम से बाहर किया जाएगा. गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के आखिरी कप्तान हैं, जिन्होंने भारत में सीरीज़ जिताई थी. 2004 के बाद ऐसा नहीं हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के सेन रेडियो से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा -

Advertisement

ऐसी बातें कही जा रही हैं कि एगर शायद फ्लाइट लेकर ऑस्ट्रेलिया वापस आ जाएं. क्योंकि भारत में उनकी जरूरत नहीं है. मैं कैंप में नहीं हूं, और मुझे नहीं पता उन्हें खेलने के लिए क्यों चुना नहीं जा रहा, फिर भी मैं समझ सकता हूं ऐसी बातें क्यों हो रही है. पर ये बहुत बड़ी बेइज़्ज़ती है. मैं टूर पर रहा हूं. मैंने बहुत सारे टूर किए हैं. आपको लगता है कि आपको अगर पहले स्क्वाड में पिक किया गया हो, तो आपको चुना जाना चाहिए. जबतक बहुत बड़ा कुछ ना हो जाए.

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा -

मुझे लगता है उनके साथ बहुत बुरा हो रहा है. मैंने उनसे बात नहीं की है... ये देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करते हैं... क्या उन्हें सेलेक्ट किया जाएगा...

Advertisement

हालांकि ऑस्ट्रेलियन टीम के कोच एंड्र्यू मैकडॉनल्ड ने साफ़ कर दिया है कि एगर ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटेंगे. जॉश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वार्नर भी इस सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. गिलक्रिस्ट का मानना है कि तीसरे टेस्ट से रेनशॉ बाहर हो सकते हैं. उन्होंने कहा -

कंडीशन्स को देखते हुए शायद तीन स्पिनर्स ही खेलेंगे. (कैमरन) ग्रीन अगर टीम में आते हैं तो टीम को अच्छा बैलेंस भी मिलेगा. देखकर ऐसा लग रहा है कि रेनशॉ को बाहर किया जाएगा. वो अभी थोड़े से बौखलाए हुए लग रहे हैं और वो कहां फिट होंगे, ये भी नहीं समझ आ रहा है.

गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा  -

मुझे लगा था कि उनके पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सबकुछ है. माइंडसेट भी, अनुभव भी. पर ऐसे प्रदर्शन ने चौंकाया है.

बताते चले, पहले टेस्ट में खेलते हुए मैट रेनशॉ ने 0 और 2 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर दिया था. पर डेविड वार्नर के बाहर होने के बाद उन्हें जगह मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के पास तीसरे टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए काफी वक्त है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में शुरू होगा. 
 

वीडियो: टीम इंडिया में सेलेक्शन पर जयदेव उनादकट ने क्या कहा?

Advertisement