
विल स्मिथ थप्पड़ वाले कांड पर ऑस्कर वालों ने बड़ा ऐलान किया
एकेडमी ने अपने सभी मेम्बर्स को एक लेटर भेजा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सिनेमा की दुनिया में हर रोज़ कुछ नया हो रहा है. नेशनल इंडस्ट्री हो, इंटरनेशनल या रीजनल. फिल्मी दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरें और अपडेट आपको यहां मिल जाती है. आज नीचे खबरों में पढ़िए विजय देवरकोंडा किस नई फिल्म पर काम करने वाले हैं. रणबीर की एनिमल फिल्म में परिणीती को किसने रिप्लेस किया और विल-क्रिस मामले में एकेडमी ने क्या कहा है.
1. टॉम क्रूज़ की 'टॉप गन मेवरिक' का ट्रेलर आया टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ये एक एक्शन फिल्म होगी. जो साल 1986 में आई 'टॉप गन' की सीक्वल है. इसे 27 मई को रिलीज़ किया जाएगा. 2. विल-क्रिस मामले में एकेडमी लेगी एक्शन 'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस' ने अपने सभी मेम्बर्स को एक लेटर भेजा है. जिसमें ऑस्कर अवॉर्ड में हुए क्रिस और विल के झगड़े का ज़िक्र है. इसमें लिखा है कि एकेडमी, ऑस्कर नाइट में हुई घटना को लेकर बहुत अपसेट है और जल्द ही बोर्ड इसपर एक्शन लेगा. 3. पुरी जगन्नाथ की 'JGM' में विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी. वो पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'जेजीएम' में नज़र आने वाले हैं. विजय की ये दूसरी पैन इंडिया फिल्म होगी. पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'लाइगर' में भी विजय नज़र आएंगे.
'जेजीएम' फिल्म 03 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी. 4. 'नारदन', 'वेल' और 'पडा' ओटीटी पर आएगी अमेज़न प्राइम वीडियो ने तीन फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ डेट अनाउंस की है. कुंचको बोबन की 'पडा' 30 मार्च को, टोविनो थॉमस की सोशल थ्रिलर फिल्म 'नारदन' 8 अप्रैल को और शाने निगम की 'वेल' 15 अप्रैल को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हो रही है. 5. सनी कौशल की 'हुड़दंग' 8 अप्रैल को होगी रिलीज़ सनी कौशल, नुसरत भरूचा और विजय वर्मा की फिल्म 'हुड़दंग' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. सोशल इशू पर बनी ये फिल्म निखिल नागेश भट्ट डायरेक्ट करेंगे. मूवी 08 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 6. रणबीर की 'एनिमल' में होंगी रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में नज़र आएंगे. इस मूवी में पहले परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया था. लेकिन परिणीति ने खुद को इस फिल्म से अलग कर दिया. अब रिपोर्ट्स हैं कि परिणीति की जगह मूवी में रश्मिका मंदाना नज़र आएंगी. 7. जूनियर एनटीआर की 'RRR' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म 'RRR' ने कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया. राजामौली की इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. संडे को फिल्म ने 31.5 करोड़, मंडे को 17 करोड़ और मंगलवार को 15.02 करोड़ रुपए कमाए. मूवी के हिंदी वर्जन ने पांच दिनों में कुल 107.59 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ से ज़्यादा कमाई कर ली है. 8. 'द कपिल शर्मा शो' पर मूवी प्रमोट करने की बात पर जॉन का बयान जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' एक अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन ने 'द कपिल शर्मा शो' पर बात की. 'द कश्मीर फाइल्स' का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि लोग सोचते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्म प्रमोट करने से सारी टिकटें बिक जाती हैं. मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 9. जैसन डेरुलो के सॉन्ग वीडियो में उर्वशी रौतेला 'जलेबी बेबी' फेम जैसन डेरुलो ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट को अनाउंस किया है. वो उर्वशी रौतेला के साथ एक सॉन्ग वीडियो बनाने वाले हैं. जेसन का ये दूसरा बॉलीवुड कोलैबरेशन होगा. जिसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. 10. 15 अप्रैल को चीन में रिलीज़ होगी 'दृश्यम' अजय देवगन, तबू और श्रिया सरन की फिल्म 'दृश्यम' के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बट इस फिल्म के पहले पार्ट को अब चीन में रिलीज़ किया जा रहा है. मूवी 15 अप्रैल को चीन में रिलीज़ होगी. 11. बंगाली फिल्म 'पोस्टो' का बनेगा हिंदी रीमेक बंगाली फिल्म 'पोस्टो' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन में परेश रावल, नीना कुलकर्णी, मीमी चक्रवर्ती और अमृता सुभाष दिखाई देंगे. फिल्म का नाम होगा 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री'.
इसे डायरेक्ट करेंगे शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय. 12. योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख की 'पठान' को बैन करने की अपील की? यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो शाहरुख खान पर टिप्पणी कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ वीडियो में कहते हैं कि ये बहुत अफसोस की बात है कि कुछ लोग एंटी नेशनल स्टेटमेंट दे रहे हैं. इनमें से शाहरुख खान भी एक हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया. योगी जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर करके कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ अपने स्टेटमेंट से शाहरुख की फिल्म 'पठान' को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं. मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल ये वीडियो सात साल पुराना है और इसका शाहरुख की फिल्म 'पठान' से कोई लेना-देना नहीं है. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान के हाफिज़ सईद पर कमेंट कर रहे थे. जिसमें शाहरुख का भी नाम लिया था. 13. 'जे बेबी-बेबीज़ डे आउट' का फर्स्ट पोस्टर आ गया सुरेश मारी की तमिल फिल्म 'जे बेबी-बेबीज़ डे आउट' का फर्स्ट लुक आ गया. मूवी में साउथ स्टार दिनेश, मारन और उर्वशी नज़र आएंगे. ये एक फैमिली इमोशनल ड्रामा स्टोरी होगी. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी. 14. नितेश तिवारी की 'बवाल' में होंगे वरुण -जाहन्वी जाहन्वी कपूर और वरुण धवन, नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में नज़र आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की प्रड्यूस की हुई इस फिल्म को 07 अप्रैल 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म के प्लॉट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. 15. महेश भट्ट के शो 'पहचान' में दिखेंगे रियल लाइफ हीरोज़ महेश भट्ट जल्द ही एक नए शो 'पहचान' में दिखाई देंगे. ये एक टॉक शो होगा. जिसमें दुनिया भर के जाने-माने सिक्खों से बात की जाएगी. विशाल भारद्वाज के प्रोडक्शन में बन रही है. 16 एपिसोड की ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement