The Lallantop

विराट कोहली को 10 हजार का इनाम, ये तो हद हो गई!

विराट कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए और उन्हें एक BCCI अधिकारी ने चेक दिया. इस चेक पर 10 हजार रुपए का अमाउंट लिखा हुआ था. यही रकम देखकर लोगों को हैरान हुई.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 15 सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापस दिखे. इंटरनेशनल क्रिकेट का उनका फॉर्म यहां भी जारी रहा. दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने जहां पहले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन ठोक डाले. वहीं, शुक्रवार, 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ उन्होंने 77 रनों की पारी खेली. इस मैच को दिल्ली ने 7 रन से अपने नाम कर लिया. जाहिर है जीत में कोहली की अहम भूमिका थी और इसी कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कोहली ट्रेंड करने लगे. अपने प्रदर्शन की वजह से भी और इससे ज्यादा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन की एक तस्वीर की वजह से, जिसमें वह अवार्ड मनी का चेक अपने हाथ में लिए खड़े हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को जो सबसे पहली चीज याद आई, वो कोहली की नेटवर्थ थी. अब सवाल है कि ऐसा क्या है उस तस्वीर में कि लोग विराट की परफॉर्मेंस छोड़ उनकी कमाई की चर्चा करने लगे.

इनाम राशि थी मजेदार

विराट कोहली जब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए तो उन्हें BCCI के एक अधिकारी ने चेक दिया. इस चेक पर 10 हजार रुपए का अमाउंट लिखा था. विजय हजारे ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ को यही प्राइज मनी मिलती है लेकिन कोहली के हाथ में ये रकम देखकर लोगों को बड़ी हैरानी हुई. विराट कोहली जो देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो करोड़ों के मालिक हैं, उनके हाथ में 10 हजार का अवॉर्ड देखकर लोगों ने बोर्ड को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.  सतीर नाम के एक यूजर ने लिखा, 

Advertisement

विराट को लग रहा होगा कि चलो एक बोतल पानी का इंतजाम हो गया.

आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली भारत का पानी नहीं पीते. उनका पानी विदेश से आता है जो कि बहुत महंगा होता है. लोग इसी बात को कोहली को मिले प्राइज मनी से जोड़ रहे हैं.

Advertisement

 

एक अन्य यूजर ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 

10 हजार ही देना है तो सचमुच का छोटा मोमेंटो दे दो. ये अमाउंट दिखाने की क्या जरूरत है. दुनिया हंस रही है ये देखकर.

.
कोहली को मिले 10 रुपए की प्राइज मनी पर लोगों के रिएक्शन.

वरुण नाम के यूजर ने लिखा, 

10000 रुपए का तो वो (कोहली) पानी पी जाता है एक दिन में.

.
कोहली को मिले 10 रुपए की प्राइज मनी पर लोगों के रिएक्शन.

एक और यूजर ने लिखा, 

10000 में विराट के बच्चों की चॉकलेट भी नहीं आएगी. 

.
कोहली को मिले 10 रुपए की प्राइज मनी पर लोगों के रिएक्शन.
कोहली करोड़ों के मालिक

ये सब चर्चा इसलिए है क्योंकि कोहली को 10 हजार का इनाम मिला है. उनकी संपत्ति की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि साल 2025 में विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये पहुंच गई. विराट दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी ये कमाई बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट और उनके कई सफल बिजनेस से होती है. फिर भी, 10 हजार का इनाम पाने के बाद कोहली के चेहरे पर जो स्माइल है, लोग उसी पर फिदा हैं. 

मैच का हाल

बता दें कि 26 दिसंबर को हुए मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतकों ने दिल्ली को गुजरात के खिलाफ मैच में 7 रन से जीत दिला दी. कोहली और पंत ने दिल्ली को 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर आउट हो गई. कोहली ने जहां आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं पंत ने बड़े शॉट खेलने से परहेज किया और पर दौड़कर रन चुराने को ज्यादा तरजीह दी. 

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली दिल्ली के लिए पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. 

वीडियो: VHT के दूसरे मैच में रोहित शर्मा पहली बॉल पर आउट, विराट कोहली का क्या हुआ?

Advertisement