The Lallantop

94 बॉल्स में 155 रन! रोहित की धुआंधार बैटिंग देख सिक्किम के बॉलर्स सिलेक्टर्स को क्यों ढूंढ रहे?

टीम इंडिया के ओपनर Rohit Sharma टॉप फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी फॉर्म 7 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए भी जारी रखी. सिक्क‍िम के ख‍िलाफ मुंबई के लिए रोहित ने 94 बॉल्स में 155 रनों की धुआंधार पारी खेली है. इसके बाद सिक्क‍िम के बॉलर्स सिलेक्टर्स को ढूंढ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने सिक्क‍िम के ख‍िलाफ 94 बॉल्स में ठोके 155 रन. (फोटो-PTI)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जबरदस्त फार्म बरकरार है. पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर साउथ अफ्रीका और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने इसे जारी रखा है. 7 साल बाद लिस्ट ए क्रिकेट में खेल रहे रोहित ने मुंबई के लिए 155 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित का सारा ध्यान अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. अब क्योंकि वो सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलते हैं इसलिए उन्होंने BCCI की बात रखते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का फैसला किया है. अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है. इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जाना है. इससे पहले, उनकी ये पारी उन्हें भी काफी कॉन्‍फिडेंस देगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
चौके-छक्कों की बारिश कर दी

विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर को ही हुआ. मुंबई का पहला मुकाबला सिक्कम से हुआ. इसमें रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. रोहित मैच के दौरान चिर परिचित अंदाज में नज़र आए. उन्होंने आते ही चौके और छक्के लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने महज 27 बॉल्स में पहले फिफ्टी ठोकी फिर 62 बॉल्स में सेंचुरी ठोक दी. उनकी पारी की खास बात ये रही कि जब रोहित ने अपने 100 रन पूरे किए, तब 80 रन तो उन्होंने चौके और छक्कों से ही बना दिए थे. केवल 20 रन उन्होंने दौड़कर पूरे किए. ये लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित का 37वां शतक है. रोहित ने मैच के दौरान 94 बॉल्स में 18 चौके और 9 छक्कों की मदद से 155 रन बनाए. इसके दम पर मुंबई की टीम ने 30.3 ओवर में 2 विकेट पर 237 रन के टारगेट को हासिल कर लिया.  

rohit sharma
रोहित शर्मा ने सिक्कि‍म के खि‍लाफ 62 बॉल्स में ठोकी सेंचुरी. 

ये भी पढ़ें : 50 ओवर में 574 रन! 49 चौके और 38 छक्के, बिहार की टीम ने तो गर्दा उड़ा दिया

Advertisement
सेंचुरी के मामले में छठे नंबर पर रोहित

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 538 पारियों में 60 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 58 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित 37 सेंचुरी के साथ अब इस मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित से आगे अब सचिन और कोहली के अलावा ग्राहम गूच, ग्रीन हिक और कुमार संगकारा ही बचे हैं. अगर रोहित का यही फार्म जारी रहा तो वे जल्द ही टॉप 3 में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप पर नज़र 

रोहित अब T20I और टेस्ट ​क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसलिए उनका पूरा फोकस अब वनडे क्रिकेट पर ही है. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर विजय हजारे ट्रॉफी. उनका लक्ष्य साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में जगह बनाने पर है. इसके लिए वो अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित इस मैच के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक और मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे. सिलेक्टर्स अब तक उनके 2027 वर्ल्ड कप के फ्यूचर पर बात नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में रोहित इन परफॉर्मेंस के साथ उन्हें कोई भी मौका नहीं देना चाहते हैं.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल का जो ऑफर विराट ने कबूला, रोहित शर्मा ने क्यों ठुकराया?

Advertisement

Advertisement