साउथ अफ्रीका ने भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती. इस दौरान टीम की अगुवाई करने वाले टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने पहले टेस्ट में मैच जिताऊ पारी खेली थी. हालांकि, कोलकाता में हुए उस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेंबा को ‘बौना’ कहकर संबोधित किया था. इसे लेकर अब साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने कोच शुक्री कोनराड के ‘ग्रोवल’ वाली टिप्पणी पर भी बात की है, जो उन्होंने गुवाहाटी टेस्ट के दौरान चौथे दिन स्टंप्स के बाद कही थी.
'बौना' बोलने के लिए बुमराह-पंत ने मांगी थी माफी, बावुमा ने पूरी घटना पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. कोलकाता में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान Jasprit Bumrah और Rishabh Pant ने Temba Bavuma को बौना कहा था. हालांकि, इसके बाद क्या हुआ वो अब बावुमा ने बताया है.


ESPN Cricinfo से बातचीत में Bavuma ने बताया कि मैच के बाद बुमराह और पंत दोनों ने उनसे माफी मांगी थी. तब तक उन्हें ये नहीं पता था कि आखिर इस शब्द का क्या मतलब है. इसके लिए उन्होंने बाद में मीडिया मैनेजर से बातचीत कर इस शब्द का मतलब जाना था. उन्होंने बताया,
मुझे इतना पता है कि कुछ हुआ था, जब उन्होंने अपनी भाषा में मुझे कुछ कहा था. दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों सीनियर प्लेयर्स ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आए और उन्होंने माफी मांगी.
बावुमा ने आगे बताया,
जब उन्होंने माफी मांगी तो मुझे कुछ उस बारे में पता नहीं था. मैंने तब तक उस बारे में कुछ सुना नहीं था. इसके लिए मुझे हमारे मीडिया मैनेजर से बात करनी पड़ी.
साथ ही बावुमा ने कहा कि अब उन्हें इस मामले को लेकर कोई व्यक्तिगत ग्रजेज नहीं हैं. उन्होंने कहा,
मैदान पर जो भी होता है, वो मैदान पर ही रहता है. लेकिन, आप कभी नहीं भूलते जो आपको कहा जाता है. आप इसे खुद को प्रेरित करने के लिए इस्तेमाल करते हो. मामले को लेकर अब मेरे मन में कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें : 50-50 मैच में बने 825 रन! ईशान की मेहनत पर पडिक्कल ने फेरा पानी
ग्रोवल वाले कॉमेंट पर क्या कहा?टेस्ट सीरीज में एक और विवाद हुआ था, जब साउथ अफ्रीकी कोच कोनराड ने भारतीय टीम के लिए ‘ग्रोवल’ जैसे शब्द का प्रयोग किया था. इसके बाद उनकी तुलना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग के साथ भी हुई थी, जिन्होंने सबसे पहले इस शब्द का प्रयोग वेस्टइंडीज टीम के लिए किया था. बाद में इसे रेसिस्ट कमेंट के तौर पर भी देखा गया था. यही कारण है कि क्रिकेट में इस शब्द का प्रयोग करने से सभी बचते हैं.
बावुमा ने कोनराड के इस कॉमेंट को लेकर कहा कि उन्हें इससे बेहतर शब्दों का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा,
शुक्री को ‘ग्रोवल’ के प्रयोग के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. मुझे मीडिया की तरफ से भी इसे लेकर दबाव बनाया गया था कि मैं उनके कॉमेंट्स को क्लैरिफाई करूं. मुझे लगता है कि इसका सबसे सही जवाब तो शुक्री ही दे सकते हैं कि क्यों उन्होंने इस शब्द का प्रयोग किया.
बावुमा ने आगे कहा,
मैंने जब पहली बार इस बारे में सुना तो मुझे अच्छा नहीं लगा. लेकिन, मुझे लगता है कि इसने मुझे याद दिलाया कि टेस्ट सीरीज़ कितनी मुश्किल और कॉम्पिटिटिव थी. टीम के साथियों के लिए इसका क्या मतलब था.
बावुमा ने बताया कि शुक्री को भी बाद में लगा कि उन्हें बेहतर शब्द का चयन करना चाहिए था. उन्होंने कहा,
शुक्री ने ODI सीरीज के बाद इस पर बात की थी और मामले को रफा-दफा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें भी लगता है कि शायद उन्हें बेहतर शब्द का चयन करना चाहिए था. मैं भी उनसे सहमत हूं.
साउथ अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया था. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने ODI सीरीज 2-1 और T20I सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली थी.
वीडियो: टेंबा बावुमा ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने चोकर्स कहकर किया था स्लेज











.webp)


.webp)
.webp)


.webp)
.webp)