The Lallantop

IPL2022 को सफल बनाने वाले इन बंदों को मिलेंगे लाखों के इनाम

MCA ने 48 ग्राउंड्समैन को 1-1 लाख रूपए देने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
post-main-image
वानखेड़े स्टेडियम (फोटो: फाइल)

मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) ने IPL 2022 में कड़ी मेहनत करने वाले ग्राउंड्समैन के लिए बड़ा ऐलान किया है. कोरोना महामारी के दौर में जिन ग्राउंड्समैन्स के चलते IPL का 15वां सीजन सफल हो पाया था. अब उन्हें MCA सम्मान के रूप बड़ी सौगात देने जा रही है. MCA ने 48 ग्राउंड्समैन को 1-1 लाख रूपए देने का प्रस्ताव रखा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

IPL के 15वें सीजन के लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के साथ पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी खेले गए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक MCA का मानना है कि गर्मियों के दौरान ग्राउंड्समैन द्वारा की गई कड़ी मेहनत को सम्मानित किया जाना जरूरी है.

# ग्राउंड्समैन को इनाम

कई ग्राउंड्समैन ने अभ्यास और मैच पिच तैयार करने के लिए रात भर की शिफ्ट में काम किया है. MCA इस बात से खुश है कि अप्रैल-मई की भीषण गर्मी में रोजाना मैच खेले जाने के बावजूद पिच के बारे में एक भी शिकायत नहीं मिली.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, IPL के इस सीजन के दौरान MCA ने एक निजी कंपनी के साथ करार किया था. इस कंपनी ने वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन को फाइव स्टार होटल में रखा. इसके अलावा कंपनी ने मैच दिनों में ग्राउंड्समैन के ठहरने और यात्रा का भी इंतजाम किया.

IPL 2022 के समापन के बाद BCCI सचिव जय शाह ने क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को इनाम देने की घोषणा की थी. जय शाह ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि बोर्ड क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देगा. छह स्टेडियम के लिए अलग-अलग इनामी राशि की घोषणा हुई थी.

बोर्ड सचिव शाह ने मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम), वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को 25-25 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की थी. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 12.5-12.5 लाख रुपये देने की बात कही थी.
 

Advertisement
Advertisement