BSNL चौका कनेक्टिंग इंडिया...बचपन में दूरदर्शन पर भारत के जितने भी क्रिकेट मैच देखे. उसके बीच में जब कभी चौका या छक्का लगता था ये लाइन तुरंत से बीच में कानों में सुनाई देती थी. पिछले कुछ सालों की तरफ लौटें तो BSNL के नाम पर ज़हन में ये भी आता है,
Jio, Airtel, Vodafone के प्लान बढ़ने के बाद आगे क्या होगा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर BSNL is back, Port to BSNL और Boycott Jio जैसे हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
'भाई साहब नहीं लग पाएगा.'
'हम तो BSNL दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करा रहे हैं.'
लेकिन बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी कंपनी BSNL दोबारा वापसी कर सकती है. इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर BSNL is back, Port to BSNL और Boycott Jio जैसे हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से पब्लिक के ज़हन में BSNL फिर से आ गया, क्या है पूरा मामला? BSNL की वापसी क्या सरकार का कोई प्लान है? इसमें क्या दिक्कतें आ सकती हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement