The Lallantop
Logo

दुनियादारी: जापान अपने यहां एज ऑफ़ कॉन्सेन्ट क्यों बढ़ा रहा है, क्या सेक्स क्राइम पर लगाम लगेगी?

दुनियाभर में इसको घटाने या बढ़ाने को लेकर बहस क्यों चलती रहती है?

Advertisement

दुनियादारी में आज:
जापान में सरकार ने सेक्स के लिए सहमति की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है. सेक्स के लिए सहमति की उम्र को अंग्रेज़ी में ‘एज ऑफ़ कॉन्सेन्ट’ कहते हैं. आसान भाषा में समझें तो, वो उम्र जिसमें कोई व्यक्ति शारीरिक संबंध बनाने की सहमति दे सकता है. आमतौर पर इसे व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक क्षमता से जोड़कर देखा जाता है. हालांकि, कई देशों में इसकी अलग-अलग मानदंडों पर रखकर देखा जाता है. इसी वजह से दुनियाभर में एज ऑफ़ कॉन्सेन्ट में अंतर दिखता है. जैसे, नाइजीरिया में ये सीमा 11, जर्मनी में 14, फ़्रांस में 15, यूके में 16, भारत में 18 साल की है. जापान में एज ऑफ़ कॉन्सेन्ट 13 साल की है. ये सीमा 1907 में तय की गई थी. 116 बरस बाद ऐसा क्या हुआ कि सरकार इसे बढ़ाकर 16 साल करने की तैयारी कर रही है?
ये भी जानेंगे,
- एज ऑफ़ कॉन्सेन्ट क्या है?
- और, दुनियाभर में इसको घटाने या बढ़ाने को लेकर बहस क्यों चलती रहती है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement