The Lallantop
Logo

शिवसेना MLA के बेटे ने सोनू निगम से हाथापाई क्यों की? सोनू ने सुनाई पूरी कहानी

उस आदमी ने सोनू को मंच के पीछे की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया.

मुंबई के चेंबूर उपनगर में एक संगीत समारोह में शिवसेना के एक सदस्य ने बॉलीवुड गायक सोनू निगम और उनकी टीम के साथ हाथापाई की. गायक उत्सव में प्रदर्शन कर रहे थे जब एक स्थानीय विधायक प्रकाश फतेरपेकर, जो उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी से जुड़े माने जाते हैं, ने निगम के प्रबंधक सायरा के साथ दुर्व्यवहार किया. विधायक के बेटे स्वप्निल फटरपेकर सोनू के साथ एक तस्वीर क्लिक करना चाहते थे और इसलिए वे मंच पर चले गए. उस आदमी ने फिर सोनू के मैनेजर को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू मंच से नीचे उतर रहा था, तो उस आदमी ने सोनू को मंच के पीछे की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया. देखिेए वीडियो.