साल 2018 में अस्तित्व में आई ज़ोरम पीपुल्स पार्टी ने मिजोरम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. पार्टी को 40 में से 27 सीटें मिली हैं. इस जीत के बाद सभी की नजरें ZPM को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले ‘लालदूहोमा’ पर हैं. लालदूहोमा राजनीति में आने से पहले IPS अधिकारी थे. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा का जिम्मा उन्हीं के पास था. राज्य मे जब बगावत का माहौल था तब उन्हें ही इसे सुधारने के लिए भेजा गया था. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. कौन हैं लालदूहोमा कैसा है इनका राजनीतिक सफर जाननेे के लिए देखें वीडियो.
IPS की नौकरी छोड़ नेता बना, अपनी पार्टी खड़ी कर कांग्रेस-MNF को नाप दिया!
साल 2018 में अस्तित्व में आई ज़ोरम पीपुल्स पार्टी ने मिजोरम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. पार्टी को 40 में से 27 सीटें मिली हैं. इस जीत के बाद सभी की नजरें ZPM को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले ‘लालदूहोमा’ पर हैं. लालदूहोमा राजनीति में आने से पहले IPS अधिकारी थे. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सुरक्षा का जिम्मा उन्हीं के पास था.