The Lallantop
Logo

अंकित बैयनपुरिया के जोमैटो डिलीवरी बॉय से PM मोदी से मुलाकात तक की पूरी कहानी

वही अंकित बैयनपुरिया जो इस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. अपने देसी तरीके से जाबड़ बॉडी बनाने वाले अंकित हरियाणा से हैं.

Advertisement

राम राम भाई सारेयां ने, आज है मेरे 75 हार्ड चैलेंज का फलाना दिन… मिमादी रिलादी में व्यस्त रहने वाले लोग शायद ही इस कथन से अछूते हो. खैर इससे अछूते तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं रहे. ये लाइन हैं अंकित बैयनपुरिया की. वही अंकित बैयनपुरिया जो इस वक्त सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. अपने देसी तरीके से जाबड़ बॉडी बनाने वाले अंकित हरियाणा से हैं. यूट्यूब पर उन्होंने जलवा काट रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने पहुंचे. आइए जानते हैं अंकित के बारे में. जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement