G20 समिट के दौरान डिनर के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से जारी हुए निमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखने पर बहस जारी है. इस पर “प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया” के बदले “प्रेजिडेंट ऑफ भारत” लिखा हुआ था. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोपों की झ़ड़ी लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाम बदलने की बात को अफवाह बता दिया. इस बीच देश के इस घटनाक्रम पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की भी नजर चली गई. दुनियाभर के कई मीडिया संस्थानों ने इस पर खबर छापी है. कई संस्थानों ने देश का नाम बदलने के अफवाहों, हिंदू राष्ट्रवाद का दबाव और संसद के विशेष सत्र की चर्चा की है. देखें वीडियो.
इंडिया vs भारत : विदेशी मीडिया में क्या छपा? संसद के विशेष सत्र, हिंदू राष्ट्रवाद पर क्या लिखा गया?
G20 समिट के निमंत्रण पत्र “प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया” के बदले “प्रेजिडेंट ऑफ भारत” लिखा हुआ था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement