MBA चाय वाला यानी प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA Chaiwala AKA Praful Billore). सोशल मीडिया पर अक्सर MBA चायवाला पर ऐसे मीम्स बनते हैं कि वो ‘पनौती’ हैं. ऐसा दिखाया जाता रहा है कि प्रफुल्ल बिल्लोरे जिनसे भी मिलते हैं, उनके सितारे गर्दिश में चले जाते हैं. यहां तक कि वो जिस टीम का सपोर्ट करते हैं, उसकी लुटिया डुब जाती है.
भारत की जीत पर MBA चायवाले ने वीडियो डाला, लोग बोले - 'ये इंडिया का बेस्ट प्लेयर है'
Team India के T20 World Cup का खिताब जीतने के बाद MBA Chaiwala AKA Praful Billore का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब तक इंटरनेट की जनता उनके ऊपर 'पनौती' वाले मीम्स बनाती थी, अब 'बेस्ट प्लेयर' बता रही है.
इस दलील के साथ उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप के दौरान खुद प्रफुल्ल बिल्लोरे ने भी इस बात को मान लिया और शायद इसी वजह से उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया की जगह साउथ अफ्रीका को सपोर्ट किया. लोगों ने क्या रिऐक्शन दिया, इसके लिए देखिए वीडियो.