The Lallantop
Logo

बिहार के IAS केके पाठक का वीडियो वायरल, अधिकारी और लोगों को गाली देने का आरोप!

वीडियो में केके पाठक अपने विभाग में मीटिंग कर रहे हैं.

 बिहार सरकार में मद्यनिषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में केके पाठक अपने विभाग में मीटिंग कर रहे हैं. तमाम अधिकारी बैठे हैं, लेकिन तभी केके पाठक भड़क जाते हैं. वह बिहार के अधिकारियों को गाली देने लगता है. केके पाठक भी गालियों पर उतर आते हैं. केके पाठक अपना गुस्सा सिर्फ अफसरों पर ही नहीं निकालते, बल्कि बिहार की जनता पर भी अपना गुस्सा निकालते हैं. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें।