The Lallantop
Logo

संसद में आज: राहुल गांधी की चिट्ठी आते ही बवाल नहीं, ये कांड हो गया!

खबर आई राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने की.

Advertisement

स्थगित, स्थगित और स्थगित. ये शब्द आज संसद की कार्यवाही का सार है. वैसे तो रोज की ही तरह ये हो रहा था, मगर फिर खबर आई राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने की. और विपक्ष इससे ऐसा भड़का कि सदन की कार्यवाही बीच में ही छोड़ कर चला गया. संसद का एक हिस्सा खाली हो गया. और क्या हुआ. ये सब जानेंगे संसद में आज.

Advertisement

Advertisement
Advertisement