किसी मामले में FIR दर्ज कराने थाने जाएं और सुनवाई न हो तो कानूनी विकल्प हैं.थाने को FIR लिखनी ही होगी. लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं, थाने से टरका दिया जाता है. UP में ऐसा ही एक मामला सामने आया. लेकिन कहानी थोड़ी आगे बढ़ गई. FIR नहीं लिखने का मामला हाई कोर्ट (High Court) में चला गया. और कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर और थानेदार के खिलाफ एक्शन ले लिया.