The Lallantop

Authors Page

person

शिवेंद्र गौरव

Sr. Sub Editor

शिवेंद्र गौरव पत्रकारिता से पहले फिजिक्स और इंग्लिश पढ़ाते थे. जी. पढ़ते नहीं थे, पढ़ाते थे. लल्लनटॉप में आने पर भी पुराना शौक गया नहीं है. इसीलिए दुनिया जहान को पढ़ाने के लिए एक्सप्लेनर लिखते हैं. छोटी खबर लिखें, तो बड़ी रिपोर्ट बन जाती है. दो शौक और हैं - कुंडलियां बांच-बांचकर इंटरव्यू के लिए रीसर्च तैयार करना. और इस सब से जब वक्त बच जाए, तो कविता लिखते हैं.

Advertisement