The Lallantop
Logo

यूक्रेन का रूस पर बहुत बड़ा हमला, खाक कर डाले कई बॉम्बर जहाज

इस हमले को "Operation Spiderweb" नाम दिया गया था.

Advertisement

रविवार एक जून के दिन यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला कर दिया है. इस हमले में रूस के 40 से ज़्यादा सैन्य विमान नष्ट या क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं. यूक्रेन ने रूस के चार प्रमुख सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया. जिसमें ये रूसी लड़ाकू विमान नष्ट हो गए. हमले के बाद इन एयरबेस से भारी धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. इस हमले को "ऑपरेशन स्पाइडरवेब" नाम दिया गया था और इसे अंजाम देने के लिए यूक्रेन ने 18 महीने की योजना और तैयारी लगाई. क्या हुआ है रूस में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement