The Lallantop
Logo

आईफोन के डब्बे से चार्जर गायब होने की असली वजह ये है!

बाकी कंपनियां भी यही कर सकती हैं

Advertisement

ऐपल ने आईफोन के डिब्बे से चार्जर गायब कर दिया. ऐपल जो डब्बे में लाइट्निंग टू यूएसबी-C केबल दे रहा है, वो बस आईफोन 11 वालों के काम आएगी, क्योंकि इसी चार्जर में टाइप-C पोर्ट था. इससे पहले के सारे फ़ोन के साथ ऐपल ने टाइप-A पोर्ट वाले चार्जर दिए थे. यानी बाक़ी सारे आईफोन मालिकों को आईफोन 12 खरीदने पर चार्जर खरीदना ही पड़ेगा. और ये बात तो तय है कि ऐपल 12 लेने वाले ज्यादातर वही लोग हैं, जिनके पास ऐपल XR या उससे नीचे वाले फ़ोन हैं. आगे देखिए वीडियो में.

Advertisement
   

Advertisement
Advertisement