The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: 'बांके बिहारी मंदिर कॉरिडर' के खिलाफ क्यों हैं वृंदावन वाले?

बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों को जगह कम होने की वजह से परेशानी होती थी. इसलिए यूपी सरकार कॉरिडर का निर्माण करना चाहती है.

Advertisement

आज के शो में हम दो खबरों की बात करेंगे. दोनों ही खबरें हमारी व्यवस्था और हमारे प्रशासन को एड्रैस करती हैं. पहली खबर है वृंदावन से, जहां अदालत ने यूपी सरकार की महत्त्वाकांक्षी कॉरिडर परियोजना को हरीझंडी दिखा दी है और दूसरी खबर है बलात्कारी गुरमीत राम रहीम से जुड़ी हुई. जो एक बार फिर से जेल के बाहर आ चुका है. किसी की तो कृपा उस पर बरस रही है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement