The Lallantop

पत्नी ने भाइयों से पति को पिटवाया, फिर जंगल में उसे दफनाने गए, लेकिन वहां...

Bareilly के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने भाइयों की मदद से अपने पति के कथित तौर पर हाथ-पैर तुड़वा दिए. आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति को जिंदा दफनाने की भी कोशिश की गई.

Advertisement
post-main-image
बरेली में महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची. (सांकेतिक तस्वीर-X)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या की जिम्मेदारी अपने भाइयों को ही दे दी. आरोप है कि महिला के 5 भाइयों और अन्य आरोपियों ने पीड़ित को इतना पीटा कि उसके हाथ-पैर टूट गए. पीड़ित जीजा को जंगल ले जाकर कथित तौर पर गड्ढे में जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. हालांकि, एक अनजान व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंच गया, जिसे देखकर आरोपी भाग निकले. उस व्यक्ति ने पीड़ित को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित का नाम राजीव है, जो एक अस्पताल में डॉक्टर के सहायक के तौर पर काम करते हैं. राजीव की पत्नी साधना ने अपने भाइयों को राजी करके पति की हत्या की योजना बनाई. 21 जुलाई को साधना के भाइयों- भगवान दास, प्रेमराज, हरीश और लक्ष्मण समेत कुल 11 लोगों ने राजीव पर हमला किया. इस घटना की जानकारी अब सामने आई है. 

आरोपियों ने बेरहमी से पीटकर राजीव के हाथ-पैर तोड़ दिए. इसके बाद सभी उसे सीबीगंज इलाके के जंगल में ले गए, जहां एक गड्ढा खोदकर उसे जिंदा दफनाने की तैयारी की गई. हालांकि, किस्मत ने राजीव का साथ दिया. उसी दौरान एक अजनबी व्यक्ति वहां पहुंच गया, जिसे देखकर हमलावर घबरा गए और मौके से फरार हो गए. उस व्यक्ति ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और राजीव को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

पीड़ित के परिवार ने बताया कि राजीव बरेली के नवोदय हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के निजी सहायक के तौर पर काम करते हैं. साल 2009 में उनकी शादी साधना से हुई थी. उनके दो बच्चे हैं- यश (14 साल) और लव (8 साल). दोनों एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. पति-पत्नी गांव छोड़कर बरेली शहर में किराए के मकान में रहते थे.

पीड़ित राजीव के पिता नेतराम ने अपने बेटे की हत्या की कोशिश के आरोप में बहू और उसके भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, शिकायत मिलने पर बरेली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Advertisement

Advertisement