केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ (शुल्क) के असर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत अपनी लंबी अवधि की व्यापारिक योजनाओं पर मजबूती से काम करता रहेगा और किसानों जैसे संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा.
'राष्ट्रीय हितों के लिए...', डॉनल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ पर पीयूष गोयल ने संसद में क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की. इस टैरिफ का असर ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई भारतीय उत्पादों पर पड़ेगा. अमेरिका का कहना है कि भारत के व्यापारिक नियम 'अनुचित' हैं, जबकि भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत का टैरिफ ढांचा कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की रक्षा के लिए संतुलित और जरूरी है.
केंद्रीय मंत्री ने संसद में कहा कि भारत अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का हित सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. लोकसभा में उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है ताकि दोनों देशों के बीच एक व्यापार समझौते पर सहमति बन सके. लेकिन उन्होंने साफ किया कि भारत अपने बुनियादी हितों से कोई समझौता नहीं करेगा. पीयूष गोयल ने कहा, “हम अपने राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे.”
गोयल ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आत्मविश्वास जताया. उन्होंने कहा कि भारत कुछ ही वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने इसके पीछे सरकार की नीतियों, निर्यात में हुई वृद्धि और आर्थिक सुधारों को जिम्मेदार बताया. साथ ही ये भी कहा कि सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है.
अमेरिका के इस फैसले के चलते व्यापार समझौते में देरी और उन क्षेत्रों में अनिश्चितता बढ़ने की आशंका है, जो अमेरिका पर ज्यादा निर्भर हैं.
वीडियो: ट्रंप का भारत पर तंज, पाकिस्तान के साथ मिलकर ऑयल ट्रेड डील की