आज हम बात करेंगे उज्जैन की. एक बच्ची के हुए बलात्कार की. वो बच्ची जो सड़कों पर घूमती रही, लेकिन घरों के दरवाजे नहीं खुले. जानेंगे उस एकएक मिनट का हाल, जिस समय हमारे बीच की एक बच्ची को इस हाल से गुजरना पड़ा. पड़ताल करेंगे अपनी मनुष्यता की, अपने मानवीय होने की कि जो हमें एक पीड़ित से उसका हाल पूछने तक से भी रोकता है. फिर चलेंगे कर्नाटक और तमिलनाडु. जहां पानी की लड़ाई ने फिर से सिर उठाया है और राज्य बंद हो चुका है. क्या इसमें राजनीति शामिल है? देखेंगे, सुनेंगे. और फिर मणिपुर. जहां भीड़ अब इतनी बेकाबू है कि मुख्यमंत्री के घर आंगन घुसने को आमादा है.
दी लल्लनटॉप शो: उज्जैन रेप केस के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्या किया?
उज्जैन रेप पीड़िता के आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने ऑटो की जांच की - उसमें खून के धब्बे मिले. भरत सोनी को पुलिस क्राइम सीन पर लेकर गई, भरत ने भागने की कोशिश की. लेकिन गिरकर अपना घुटना फोड़ लिया, फूटे घुटने के साथ उसकी फ़ोटो वायरल हो गई. कोर्ट में पेश हुआ, 7 दिन की न्यायिक हिरासत मिली.
Advertisement
Advertisement
Advertisement