The Lallantop

भारत ने रचा इतिहास, एजबेस्टन में 58 साल का इंतजार हुआ खत्म, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही सीरीज में अब दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

Advertisement
post-main-image
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम 1-1 की बराबरी पर है. (Photo- PTI)

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया है. टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है. मैच की चौथी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर आकाश दीप ने बेहतरीन स्पेल के जरिए इंग्लिश बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया. इस पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट चटकाए. उन्हें मैच में कुल 10 विकेट मिले.

Advertisement

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने 72 रन से आगे खेलना शुरू किया था. टीम का स्कोर 80 तक ही पहुंचा था कि आकाश दीप ने ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर दिया. कुछ देर बाद उन्होंने हैरी ब्रूक को भी पवेलियन भेजा. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी. इसके बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब भारत ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले टीम इंडिया ने यहां 8 मैच खेले थे, जिसमें 7 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा था. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहली बार साल 1967 में पहली बार टेस्ट मैच हुआ था. यानी टीम इंडिया का 58 साल का इंतजार खत्म हो चुका है.

मैच का पूरा हाल

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 89 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए, जबकि टंग और वोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई. जेमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट झटके. पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बढ़त मिली.

Advertisement

ये भी पढ़ें: स्टोक्स का विकेट तो सुंदर ने लिया, फिर 'सर जडेजा' की तारीफ क्यों हो रही?

दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. शुभमन गिल ने एक और शतकीय पारी खेलते हुए 161 रन बनाए. जडेजा ने 69 और ऋषभ पंत ने 65 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट 5 विकेट से जीता था. पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement