The Lallantop
Logo

दी लल्लनटॉप शो: बकरीद को नफरत फैलाने का हथियार किसने बनाया? कुर्बानी का विरोध कितना सही?

PETA पर इस मुद्दे को लेकर "सेलेक्टिव चुप्पी" के आरोप हैं, उसका क्या भी आरोप है

Advertisement

क्या आपने नोटिस किया है कि हाल के सालों में कैलेंडर में जैसे त्योहार आते हैं, नत्थी हो कर विवाद भी आ जाते हैं. शिवरात्री हो, दिवाली हो, रामनवमी या बकरीद. और, ये केवल सोशल मीडिया पर होने वाला झगड़ा नहीं है. बीती रामनवमी के बाद हमने बंगाल और बिहार में हिंसा की छोटी-बड़ी घटनाएं देखी हीं. सोशल मीडिया का विवाद तो शाश्वत हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement