प्यार करने से नाराज होकर गला काटना कब बंद करेगा ये समाज? । दी लल्लनटॉप शो। Episode 50
लड़की की शादी को इज्जत से जोड़ना क्यों नहीं बंद होता?
Advertisement
यूपी के मुजफ्फरनगर के मनोज ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी. वो और उनकी पत्नी अलग-अलग जातियों के थे. पिछले कुछ समय से मनोज की पत्नी अपनी नौकरी के सिलसिले में अपने मायके में ही रह रही थीं. मनोज उनसे मिलने पहुंचे थे. ये पहली बार था कि वो ससुराल आए थे. उन्हें किडनैप किया गया और मारकर गन्ने के खेत में गाड़ दिया गया.
ये आज के दौर का सबसे मौजूं सवाल है कि ये जाति के नाम पर कत्ल कब रुकेंगे? धर्म और जाति की वजह से इंसानों का कत्ल कब रुकेगा. धर्म में इसकी जड़ कहां से निकलती है. ये वो सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढने की कोशिश इस शो में कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement