वो 41 मजदूर हैं, जो उत्तरकाशी के एक निर्माणाधीन सुरंग में 9 दिन से फंसे हुए हैं. ये बाहर कब आएंगे? नहीं पता. ये बाहर कैसे आएंगे? ये भी नहीं पता. बस उम्मीद लगातार बनी हुई है, और प्रयास लगातार जारी हैं. ब्रीफ़ में बताएं तो 12 नवंबर को सिल्कयारा और बरकोट को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सुरंग धंस गई. इसमें 41 मजदूर फंस गए. ये मजदूर यूपी, झारखंड, उत्तराखंड, असम, बिहार, और हिमाचल से आते हैं. सुरंग में फंसे इन मजदूरों को बहार निकालने में क्या दिक्कत आ रही है? आज शो में इसी पर बात होगी.
दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी की सुरंग से आई ये बड़ी ख़ुशख़बरी!
सरकार के मुताबिक 9 दिनों से सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से लगातार संपर्क बना हुआ है. उनके पास खाना-पानी और बिजली पहुंच रही है. जल्दी ही उन्हें बहार भी निकाल लिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement