बीती पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जाते हुए पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर रुका था. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कथित चूक हुई थी. इस दौरान मीडिया में कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुईं. जिसमें SPG के कमांडो हाथ में बंदूक लिए पीएम की कार के चारों तरफ सुरक्षा के लिए खड़े हैं. इनमें एक कमांडो सबसे आगे खड़ा है. अब इस घटना के इतने दिन बीत जाने का बाद फिर से ये तस्वीर वायरल हो रही है. इस बार मुद्दा पीएम की सुरक्षा से जुड़ा नहीं, बल्कि सबसे आगे खड़े इस SPG कमांडो की जाति से जुड़ा है. दरअसल सोशल मीडिया पर अलग-अलग जातियों की ठेकेदारी का दावा करने वाले पेज सबसे आगे खड़े कमाडों की जाति बता रहे हैं. उसे अपने समाज की जाति से जोड़ रहे हैं. जातीय दंभ दिखाने की कोशिश हो रही है. देखें वीडियो.